0

इंदौर में फीनिक्स मॉल के पास मिला शव: सिर में चोट के निशान; पुलिस को हत्या की आशंका – Indore News

इंदौर के कनाडिया बायपास पर बने फीनिक्स माल के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का खून से सना हुआ शव पड़ा मिला। सूचना के बाद यहां पुलिस की टीम पहुंची है। मृतक के सिर पर चोट के निशान है। मामले में जांच की जा रही है।

.

खजराना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फीनिक्स मॉल के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 50 साल है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। उसके सिर पर चोट के निशान है। पुलिस को शंका है कि सिर पर भारी वस्तु मारकर उसे मौत के घाट उतारा गया है।

#इदर #म #फनकस #मल #क #पस #मल #शव #सर #म #चट #क #नशन #पलस #क #हतय #क #आशक #Indore #News
#इदर #म #फनकस #मल #क #पस #मल #शव #सर #म #चट #क #नशन #पलस #क #हतय #क #आशक #Indore #News

Source link