0

इंदौर में बढ़ा तापमान,दिन का पारा 2 डिग्री उछला: रात के टेम्प्रेचर में 3 डिग्री का इजाफा, कल से नया सिस्टम एक्टिव होने से बढ़ेगी गर्मी – Indore News

इंदौर में पिछले 24 घंटों में तापमान में इजाफा हुआ है। इस दौरान दिन का तापमान 2 डिग्री और रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। शनिवार सुबह धूप खिलने के बाद फिर हल्की गर्मी का असर शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 9 मार्च से पश्चिम हिमालय

.

शुक्रवार को दिन का तापमान 32.6 (0) डिग्री और रात का तापमान 16.4 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान दिनभर धूप होने के साथ 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। अभी दिन और रात का तापमान सामान्य है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 9 मार्च से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। ऐसा होने पर दो दिन बाद प्रदेश में भी असर देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान बारिश होने के अभी आसार नहीं है। आज इंदौर में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। फिर 9 मार्च को भी मामूली बढ़ोतरी होगी।

इंदौर में 41.1 डिग्री तक पहुंच चुका पारा

इंदौर में मार्च से गर्मी का असर तेज होने लगता है। यहां दिन का पारा 41.1 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो 28 मार्च 1892 को दर्ज किया गया था। 4 मार्च 1898 को रात में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक रहा था। 24 घंटे में करीब एक इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है, जबकि पूरे महीने में दो इंच पानी गिर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च में 2 से 3 दिन बारिश होती है। कभी-कभी धूल भरी हवा की रफ्तार भी तेज होती है।

इंदौर में मार्च का मौसम

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 मार्च 32.2 (0) 17.6 (+3)
2 मार्च 30.7 (-2) 15.8 (+1)
3 मार्च 33.1 (+1) 16.8 (+2)
4 मार्च 30.5 (-2) 13.2 (-2)
5 मार्च 28.4 (-4) 10.8 (-4)
6 मार्च 30.8 (-2) 13 (-2)
7 मार्च 32.6 (0) 16.4 (0)

#इदर #म #बढ़ #तपमनदन #क #पर #डगर #उछल #रत #क #टमपरचर #म #डगर #क #इजफ #कल #स #नय #ससटम #एकटव #हन #स #बढ़ग #गरम #Indore #News
#इदर #म #बढ़ #तपमनदन #क #पर #डगर #उछल #रत #क #टमपरचर #म #डगर #क #इजफ #कल #स #नय #ससटम #एकटव #हन #स #बढ़ग #गरम #Indore #News

Source link