0

इंदौर में बदमाश की चाकू मारकर हत्या: पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका; सुबह पिता ने खून देखकर पुलिस को दी जानकारी – Indore News

इंदौर के कनाड़िया इलाके में देर रात एक बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पर लूट और मारपीट जैसे 6 अपराध दर्ज हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेज दिया है।

.

कनाड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चेतन पुत्र श्याम नवरंग पर हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना देर रात 2 बजे के लगभग की बताई जा रही है।

सुबह पिता ने डॉयल 100 पर कॉल कर जानकारी दी है। पिता श्याम ने बताया, वह आगे वाले कमरे में थे। उनके घर में पीछे भी गेट है। वहीं के कमरे में चेतन सोया था। सुबह उन्होंने खून देखा तो पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस से मिली प्रारभिंक जानकारी के मुताबिक, चेतन का शव उसके घर में मिला है। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता से आए दिन विवाद करता था। पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि रात में 9 बजे भी उसका पिता से विवाद हुआ था। देर तक उनके घर से आवाज आ रही थी। इसके बाद आवाजे आना बंद हो गई। पुलिस पूरे मामले को संदेह के आधार पर देख रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

#इदर #म #बदमश #क #चक #मरकर #हतय #परन #रजश #म #वरदत #क #आशक #सबह #पत #न #खन #दखकर #पलस #क #द #जनकर #Indore #News
#इदर #म #बदमश #क #चक #मरकर #हतय #परन #रजश #म #वरदत #क #आशक #सबह #पत #न #खन #दखकर #पलस #क #द #जनकर #Indore #News

Source link