सेंटर में एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, नेचुरोपैथी आदि के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद वह इन डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। दो घंटे के अंदर ही मरीजों का बॉडी चेकअप भी हो जाएगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 04 Dec 2024 12:30:37 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Dec 2024 12:39:18 PM (IST)
HighLights
- हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत बनाया जा रहा है सेंटर।
- एक संस्था ने इसके लिए करोड़ों रुपये जमीन दान दी है।
- चेकअप सेंटर में मरीजों के लिए IIT की सहायता लेंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore News)। देश का सबसे स्वच्छ शहर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और नवाचार करने जा रहा है। चार लाख लोगों का प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप करने के बाद अब हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत प्रिवेंटिव हेल्थ केयर सेंटर बनाया जा रहा है।
इसके लिए एक संस्था ने साउथ तुकोगंज क्षेत्र में करोड़ों रुपये की 30 हजार वर्ग फीट जमीन दान की है। इस केंद्र की विशेषता यह है कि यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से मरीजों की जांच हो सकेगी, वहीं जांच के बाद ही रियल टाइम रिपोर्ट भी मिल सकेगी।
आईआईटी सहायता लेंगे
आधुनिक मशीनों से सिर्फ दो घंटे में ही मरीज का बॉडी चेकअप हो सकेगा और उसे रिपोर्ट भी मिल जाएगी। इसके लिए आईआईटी की सहायता ली जाएगी। दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला ऐसा केंद्र होगा, जो संस्था के माध्यम से संचालित होगा।
न्यूनतम दर पर मिल सकेगी सुविधा
यहां जांच की सुविधा लोगों को न्यूनतम दर में मिल सकेगी। इसके लिए हस्तीमल सुंदरबाई पारमार्थिक ट्रस्ट के सदस्यों ने सांसद शंकर लालवानी के माध्यम से पिछले दिनों शहर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उनसे भूमिपूजन में शामिल होने का आग्रह भी किया।
चार लाख लोगों की जांच में आए चौंकाने वाले आंकड़े
बता दें, हेल्थ ऑफ इंदौर के तहत शहर में सांसद सेवा संकल्प, रेड क्रास सोसायटी और सेंट्रल लैब द्वारा की गई चार लाख लोगों की जांच में चौंकाने वाले आकड़े सामने आए थे, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोगों में कई तरह की बीमारियां पाई गई थीं। इस अत्याधुनिक सेंटर में खून की सामान्य जांच से लेकर इको कार्डियोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, कैंसर स्क्रीनिंग और जीनोमिक टेस्टिंग तक हो सकेगी।
जांच के साथ फालोअप पर भी देंगे ध्यान
निजी लैब की संचालक डॉ. विनीता कोठारी ने बताया कि इस सेंटर में जांच में किसी भी व्यक्ति में कोई बीमारी सामने आती है तो उसके फालोअप का भी ध्यान रखा जाएगा। हर माह मरीजों से संपर्क कर यह देखा जाएगा कि बीमारी में कितना सुधार हुआ है, क्योंकि बोहरा समाज ने पिछले 10 वर्षो में अपने स्वास्थ्य में काफी सुधार किया है।
Source link
#इदर #म #बनग #अतयधनक #परवटव #हलथ #चकअप #सटर #एआई #क #मदद #स #हग #जच #मलग #रयल #टइम #रपरट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-state-of-art-preventive-health-checkup-center-will-be-built-in-indore-testing-will-be-done-with-help-of-ai-8370983