0

इंदौर में बसों के लिए बांटे डस्टबीन: सरवटे स्टैंड पर ‘नो रेड स्पॉट अभियान’ के तहत शुरू किया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम – Indore News

इंदौर के सरवटे बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान के तहत विशेष डस्टबीन वितरण कार्यक्रम किया। इसका मुख्य उद्देश्य बस संचालकों और यात्रियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना और सार्वजनिक जगहों को गंदगी से मुक्त बनाना था।

.

बसों में बांटे डस्टबीन।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में वार्ड 55 की पार्षद पंखुड़ी जैन, डिप्टी कमिश्नर शैलेश अवस्थी, नगर निगम की टीम के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि थे। कार्यक्रम के दौरान बस संचालकों को डस्टबीन बांटे और उनसे अपील की गई कि बस से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में ही डाले। यह भी अनिवार्य किया गया कि सभी बस में डस्टबीन उपलब्ध हो।

सरवटे बस स्टैंड पर नगर निगम की टीम व अन्य।

सरवटे बस स्टैंड पर नगर निगम की टीम व अन्य।

साथ ही “नो रेड स्पॉट अभियान” के तहत बस स्टैंड और सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ रखने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। यात्रियों और बस संचालकों से स्वच्छ शौचालयों के उपयोग का आग्रह किया और यह संदेश दिया कि सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने से बचे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fcorporations-unique-initiative-regarding-cleanliness-134241395.html
#इदर #म #बस #क #लए #बट #डसटबन #सरवट #सटड #पर #न #रड #सपट #अभयन #क #तहत #शर #कय #सवचछत #जगरकत #करयकरम #Indore #News