इंदौर में युवक-युवतियों के विवाद और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक विवाद बाइक से कार टकराने की बात पर हुआ है। यहां बाइक सवार युवक ने नशे की हालत में कार सवार युवक-युवतियों पर बेल्ट से हमला कर दिया। इस दौरान काफी द
.
विवाद का वीडियो लसूड़िया में गुलाब बाग कॉलोनी के पास गुरुवार देर रात 1 बजे का बताया जा रहा है। घटना में कार नंबर MP04ZP9821 से बाइक नंबर MP33MQ8903 टकरा गई। इस दौरान बाइक सवार युवक ने कार में बैठी युवक युवतियों से विवाद किया। कार सवार युवक- युवतियां पब से पार्टी कर लौट रहे थे। उनके भी नशे की हालत में होने की बात सामने आई है।
मौके पर काफी देर तक बाइक सवार युवक कार सवारों से विवाद करता रहा। इस दौरान युवतियों से भी उसकी कहासुनी हुई। यहां से गुजर रहे लोगो ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार युवक-युवतियों को वहां से रवाना किया। हालाकि लसूड़िया पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/03/gif-32-1_1735890845.gif)
#इदर #म #बइक #और #कर #सवर #क #बच #ववद #नश #क #हलत #म #बइक #सवर #न #बलट #स #कय #हमल #Indore #News
#इदर #म #बइक #और #कर #सवर #क #बच #ववद #नश #क #हलत #म #बइक #सवर #न #बलट #स #कय #हमल #Indore #News
Source link