इंदौर में सीएम मोहन यादव का हेलीकॉप्टर एमआर-12 रोड पर उतरा। यह सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है, और अधिकारियों ने दावा किया कि यह सड़क 50 साल तक टिकेगी। सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए सीएम ने सड़क पर हेलीकॉप्टर उतारा, जिससे भीड़ जमा हो गई।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 04:38:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 05:04:26 PM (IST)
HighLights
- सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए हेलीकॉप्टर उतरा
- सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है।
- अधिकारियों का दावा है कि सड़क 50 साल तक टिकेगी
नईदुनिया, इंदौर। इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर एमआर-12 रोड पर बीच सड़क पर उतरा, अचानक सड़क पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लवकुश चौराहे से बायपास को जोड़ने वाली यह सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा बनाई जा रही है।
सड़क के 50 सालों तक यथावत रहने का दावा
अधिकारियों ने दावा किया था कि सड़क के निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल उपयोग किए गए हैं, जिससे यह सड़क 50 सालों तक यथावत रहेगी। 60 मीटर चौड़ी और 9 किमी लंबी यह सड़क लवकुश चौराहे से बायपास को जोड़ती है। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपया है।
गुणवत्ता जांचने उतरे सीएम
इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुंचे और इसकी मजबूती और उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी। सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री ने वहीं हेलीकॉप्टर उतारने का निर्णय लिया।
लोगों की लगी भीड़
सीएम का हेलीकॉप्टर उतरते ही सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह घटना लोगों के लिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि आमतौर पर सड़क पर हेलीकॉप्टर नहीं उतारे जाते हैं। सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा, सीएम ने सड़क की गुणवत्ता को देखा और अधिकारियों से उसके निर्माण के बारे में जानकारी ली और यही से रवाना भी हो गए।
आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गयी…
लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर… pic.twitter.com/qzQGDw3EGw
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 20, 2024
अधिकारियों ने सड़क के निर्माण में उपयोग किए गए मटेरियल की उच्च गुणवत्ता का दावा किया है, लेकिन अब यह देखने की बात होगी कि यह सड़क भविष्य में कितनी टिकाऊ साबित होती है।
खबर अभी अपडेट की जा रही है…
Source link
#इदर #म #बच #सडक #पर #उतर #महन #क #हलकपटर #असल #वजह #नकल #कछ #और
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-cm-mohan-yadav-helicopter-landed-on-middle-of-road-in-indore-real-reason-turned-out-to-be-something-else-8373057