केस-1: परदेशीपुरा में 18 से अधिक बार मारे चाकू
जोन-2 एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे युवक की हत्या की सूचना मिली। इस पर एसीपी सोनू डाबर, टीआइ पंकज द्विवेदी टीम के साथ पहुंचे। यहां परदेशीपुरा रोड नंबर-6 पर युवक का रक्तरंजित शव पड़ा था। जांच में पता चला कि हमलावर ने चाकू से कई वार कर गला रेत दिया। युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
केस-2: नकाबपोश बदमाश वारदात कर भाग निकले
पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी सुलझाई ही थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक बीएचएमएस डॉक्टर सुनील साहू (33) निवासी कुंदन नगर की हत्या में जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रात 10.30 उनके क्लिनिक पर तीन नकाबपोश बदमाश इलाज के बहाने आए थे। उस दौरान एक बदमाश ने डॉक्टर पर गोली चला दी। गोली सीधे उनके सीने में जा लगी। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। घायल डॉक्टर को क्लिनिक कर्मचारी उपचार के लिए पास के हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, तब तक सांसें चल रही थीं। बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर को युनिक हॉस्पिटल लाया गया।
पत्नी कर रही थी इंतजार : ससुर बाबूलाल ने बताया कि बेटी सोनाली हमारे घर आई थी। दामाद के लिए चिले बनाए थे। वह उनका इंतजार कर रही थी, तभी कंपाउंडर जगदीश ने दामाद सुनील पर गोली चलने की सूचना दी थी।
हाथ को छूकर निकली गोली : वहीं जांच कर रही पुलिस को डॉक्टर के हाथ पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका है जब हमलावर ने गोली चलाई तो डॉक्टर ने बचने के लिए अपना हाथ आगे किया। गोली उनके हाथ को छूते हुए सीने में जा लगी। अब तक एक गोली चलने की बात सामने आई है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। डॉक्टर का किन लोगों से संपर्क था, इस संबंध में पुलिस जांच जारी है।
सर्दी-खांसी का चेकअप कराया : एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि क्लिनिक में तीन युवक सर्दी-खांसी का चेकअप कराने आए थे। तीनों ने साढ़े सात सौ रुपए जमा किए और वापस पलटकर आए और गोली मार दी। जानकारी मिली है कि डॉक्टर सुनील रात 10 बजे तक राऊ क्षेत्र के मिनेश हॉस्पिटल में काम करते थे। तीन माह पूर्व ही कुंदन नगर में क्लिनिक शुरू किया था।
Source link
#इदर #म #बखफ #बदमश #दन #म #चकओ #स #रत #गल #रत #म #डकटर #क #मर #गल #indore #double #murder #news #slit #throat #knives #day #shot #doctor #night
https://www.patrika.com/indore-news/indore-double-murder-news-slit-throat-with-knives-during-day-shot-doctor-at-night-19269014