0

इंदौर में ब्रह्मोत्सव रथ यात्रा महोत्सव 7 जनवरी से: पहले दिन नौका विहार, 8 जनवरी को पुष्प बंगला, 9 को रथ यात्रा और 10 को होगा समापन – Indore News

श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थानम् विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड पर रामानुजाचार्य स्वामीजी केशवाचार्य जी महाराज (बालक स्वामी जी) एवं युवराज स्वामी यतींद्रचार्य जी के पावन सान्निध्य में 19वां ब्रह्मोत्सव 7 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसमें पुष्प बंगला, नौक

.

मंदिर समिति के हरिकिशन साबू दिनेश अग्रवाल मनोहर सोनी ने बताया कि 7 जनवरी को रामानुज स्वामी जी के महाभिषेक के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। अभिषेक प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगा। 11 बजे से हरिकिशन साबू के भजनों की धुन के साथ शेषवाहन पर रामानुज स्वामी जी की सवारी मंदिर परिसर में परिक्रमित होगी। साथ ही भगवान श्री वेंकटेश बालाजी के अनुपम श्रृंगार दर्शन निज मंदिर में होंगे।

मंदिर समिति के नितिन तापड़िया एवं गिरीश कश्यप ने बताया कि 7 जनवरी को पुष्कर्णी में होने वाले नौका विहार में भगवान वेंकटेश बालाजी श्रीदेवी भू देवी संग नौका विहार करते हुए दर्शन देंगे। इस अवसर पर भजन सम्राट भोपू जी के भजनों की अनुपम प्रस्तुतियां होंगी। नौका विहार सायंकाल 7 बजे से प्रारंभ होगा।

भगवान श्री वेंकटेश बालाजी

8 जनवरी को सजेगा पुष्प बंगला

मंदिर समिति के कैलाश जोशी ने बताया कि 8 जनवरी को प्रातः सत्र में श्री पद्मावती जी का अभिषेक होगा व सुबह 10 बजे हनुमंत वाहन पर भगवान वेंकटेश बालाजी की सवारी मंदिर परिसर में भक्तों के बीच भजनों के साथ परिक्रमित होगी। शाम 7 बजे से भगवान वेंकटेश बालाजी के दर्शन पुष्प बंगले में होंगे। इस दौरान भजन गायक राम हुरकट भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंदिर समिति के भगवानदास हेड़ा एवं सरल हेड़ा ने बताया कि बैंड बाजों एवं आतिशबाजी के साथ मंदिर परिसर से गोदा रंगनाथ भगवान का बाना 9 जनवरी को प्रातः विद्या पैलेस में निकलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त बाराती बनकर शामिल होंगे। भगवान का विवाह उत्सव धूमधाम से संपन्न होगा। शाम 5 बजे भगवान की रथ यात्रा निकलेगी, जिसमें भगवान श्री वेंकटेश बालाजी भू देवी श्रीदेवी संग रथ में आरुढ़ हो भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण करेंगे। 10 जनवरी को चक्र स्नान मंदिर समिति ने बताया कि 10 जनवरी को उत्सव का समापन चक्र स्नान एवं 108 कलशों से भगवान वेंकटेश के अभिषेक के साथ होगा। इसके साथ ही स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन होंगे। मंदिर समिति के बंशीधर सोमानी, नारायण मालानी, राजा लड्ढा, दिनेश शारदा, कैलाश जोशी, सोयल साबू ,पदमा सोनी, सुभद्रा बाई साबू , रामकृष्ण साबू , मोहित कश्यप ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

#इदर #म #बरहमतसव #रथ #यतर #महतसव #जनवर #स #पहल #दन #नक #वहर #जनवर #क #पषप #बगल #क #रथ #यतर #और #क #हग #समपन #Indore #News
#इदर #म #बरहमतसव #रथ #यतर #महतसव #जनवर #स #पहल #दन #नक #वहर #जनवर #क #पषप #बगल #क #रथ #यतर #और #क #हग #समपन #Indore #News

Source link