0

इंदौर में भाजपा के 2 पार्षदों में तू-तू-मैं-मैं का ऑडियो: जीतू यादव ने कहा- संगठन-वंगठन गया चूल्हे में; कमलेश कालरा बोले- ऐसे कैसे बात कर रहे हो – Indore News

इंदौर में पार्षद जीतू यादव और कमलेश कालरा में विवाद सामने आया है।

इंदौर में बीजेपी पार्षदों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों ही नेताओं के बीच जिस बातचीत को लेकर विवाद शुरू हुआ वह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

.

दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में जो व्यक्ति यह बोल रहा है कि ‘संगठन चूल्हे में गया’ वह बीजेपी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव है। जबकि दूसरी आवाज पार्षद कमलेश कालरा की बताई जा रही है। वायरल ऑडियो पर जीतू यादव से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।

कालरा ने जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पार्षद कमलेश कालरा ने सोमवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और जीतू यादव पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पार्षद ने कई आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। इधर, पुलिस मामले में जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित सिंह ने बताया कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के लोगों ने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था।

पार्षद कमलेश कालरा के घर शनिवार सुबह 50 से 60 लोग पहुंचे थे। उनके हाथ में हथियार, चाकू-बंदूक थे। घटना के बाद कालरा अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।

पार्षद कमलेश कालरा के घर शनिवार सुबह 50 से 60 लोग पहुंचे थे। उनके हाथ में हथियार, चाकू-बंदूक थे। घटना के बाद कालरा अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।

जीतू यादव बोले- संगठन के सामने अपना पक्ष रखूंगां जीतू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ही पता चला है कि मेरे आदमियों ने जाकर कमलेश कालरा के घर पर हमला किया। मेरे लोग उनके यहां नहीं गए। ऐसे में कमलेश कालरा ऐसे आरोप मुझ पर क्यों लगा रहे हैं? ये मुझे नहीं पता। मुझे वायरल हो रहे एक ऑडियो की जानकारी है।

जिसमें कालरा जी आपा खोकर नगर निगम के एक कर्मचारी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं। उसके बारे में संगठन के सामने अपना पक्ष रखूंगा। हम एक ही संगठन के हैं, इसलिए मिल बैठकर समस्या का हल निकाल लेंगे।

पार्षद जीतू यादव संगठन के सामने अपनी बात रखने की बात पहले ही कह चुके हैं। रविवार को इंदौर आए मुख्यमंत्री के सामने भी यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

पार्षद जीतू यादव संगठन के सामने अपनी बात रखने की बात पहले ही कह चुके हैं। रविवार को इंदौर आए मुख्यमंत्री के सामने भी यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने कहा-

QuoteImage

पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ लोगों ने अमानवीय कृत्य किया है। उनके बेटे और परिजनों के साथ मारपीट हुई है। सिंधी समाज के लोग आए थे, निश्चित ही यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पूरा मामला सीएम, संगठन अध्यक्ष और मंत्री के विषय में है। हमने नोटिस भी जारी किए हैं। दोनों से ही उनका पक्ष जानने की कोशिश करेंगे।

QuoteImage

पार्टी गई तेल लेने के बाद अब संगठन गया चूल्हे में

इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी इंदौर में पार्टी गई तेल लेने जैसे बात कह चुके हैं। जिसका बीजेपी नेताओं ने मुद्दा बनाया था। बात 2018 की है। तब जीतू पटवारी चुनाव प्रचार करने बीजेपी समर्थित एक वोटर के घर गए थे। तब उन्होंने कहा था कि आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने। इसका वीडियो भी 2018 में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें-

भाजपा पार्षद के बेटे के कपड़े उतारकर वीडियो बनाया

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की गई।

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की गई।

इंदौर में भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट का वीडियो सामने आया है। तीन दिन पहले शनिवार को की गई मारपीट में बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#इदर #म #भजप #क #परषद #म #ततमम #क #ऑडय #जत #यदव #न #कह #सगठनवगठन #गय #चलह #म #कमलश #कलर #बल #ऐस #कस #बत #कर #रह #ह #Indore #News
#इदर #म #भजप #क #परषद #म #ततमम #क #ऑडय #जत #यदव #न #कह #सगठनवगठन #गय #चलह #म #कमलश #कलर #बल #ऐस #कस #बत #कर #रह #ह #Indore #News

Source link