0

इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा का आरोप- ‘एमआईसी मेंबर जीतू यादव ने बेटे को पीटा और मुझे धमकाया’

इंदौर में अब राजनेताओं के बीच विवाद भी खुलकर सामने आने लगे हैं। भाजपा के पार्षद कमलेश कालरा ने एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यादव ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और उन्हें भी धमकाया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 07:46:58 AM (IST)

Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 08:02:08 AM (IST)

दीपेश कालरा की पीठ पर मारपीट के निशान। ऊपर पार्षद कमलेश कालरा और नीचे एमआईसी मेंबर जीतू यादव की तस्वीर।

HighLights

  1. इंदौर में दो भाजपा नेताओं के बीच विवाद आया सामने।
  2. पार्षद कालरा का आरोप मुझे फोन लगाकर धमकी दी।
  3. जीतू यादव ने कहा- पार्षद ने मारपीट का षडयंत्र रचा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अपराधों से ग्रस्त शहर में अब राजनेताओं के झगड़े अब खुलकर सामने आ रहे हैं। शनिवार को वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। यादव भी भाजपा से ही पार्षद हैं। इसके बाद क्षेत्र क्रमांक चार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जूनी इंदौर थाना घेर लिया।

विधायक मालिनी गौड़ भी मौके पर पहुंची। पार्षदों के विवाद और हमले के बीच दो आडियो क्लिप भी वायरल हुई। एक ऑडियो क्लिप में पार्षद कालरा नगर निगम के कर्मचारी को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। ये रिकॉर्डिंग करीब दस दिन पुरानी बताई जा रही है।

जूनी इंदौर थाने पहुंचे पार्षद

पार्षद कालरा शनिवार शाम समर्थकों के साथ जूनी इंदौर थाने पहुंचे। विधायक मालिनी गौड़ भी वहां पहुंचीं। पार्षद ने प्रेस के सामने जीतू यादव और खुद की ऑडियो क्लिप जारी की। बेटे और घर पर हमले के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर थाने में विवाद किया।

naidunia_image

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम भी किया। बाद में विधायक गौड़ और चार नंबर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने विरोध जताया और मामले पर एमआईसी सदस्य की शिकायत की।

शाम को निगम कर्मचारी यतींद्र वर्मा की शिकायत पर पार्षद कालरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि वो ऑडियो कितना सही है और कितना गलत है, यह तो जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

यहां से शुरू हुआ विवाद

खातीवाला टैंक में सहायक दारोगा यतींद्र यादव एक निर्माणाधीन भवन पर नोटिस लगाने पहुंचे थे। पार्षद कालरा ने उन्हें नोटिस देने से रोकने की कोशिश की। इसके बाद क्षेत्र के बिल्डिंग ऑफिसर राहुल सूर्यवंशी ने यादव से कहा कि पार्षद से माफी मांगे। इसी चर्चा में निगम कर्मचारी यादव से कालरा ने गाली गलौज की।

इसी दौरान कर्मचारी ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव का नाम लिया। पार्षद कालरा ने कर्मचारी को कह दिया कि जीतू के ऑफिस में घुसकर मारुंगा। इसी आडियो के वायरल होने के बाद पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ।

naidunia_image

यादव ने बदमाश भेजे

पार्षद कालरा ने एक ऑडियो जारी किया इसमें सामने वाला व्यक्ति खुद को जीतू यादव बताते हुए पार्षद कालरा को धमकाते हुए सुनाई दे रहा है। वह कहता है कि मेरे लोगों के सामने मेरी बेइज्जती की। तू सिर्फ संगठन से हमारा पार्षद है इसलिए इज्जत रह गई। नहीं तो मैं बताता कि जीतू यादव क्या है। अब जीवन भर झेलना तू।

संगठन में बात रखूंगा

जीतू यादव ने कहा- निगम के एक कर्मचारी से अभद्रता करना और गाली-गलौज करना किसी पार्षद को शोभा नहीं देता। कमलेश कालरा ने नया षड्यंत्र किया है कि मेरे लोग वहां पर गए हैं और उनके घर पर उनके बच्चे के साथ मारपीट की है। मैं अपनी बात संगठन स्तर पर ही रखूंगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-bjp-councilor-kamlesh-kalra-allegation-mic-member-jeetu-yadav-beat-my-son-and-threatened-me-8375005
#इदर #म #भजप #परषद #कमलश #कलर #क #आरप #एमआईस #मबर #जत #यदव #न #बट #क #पट #और #मझ #धमकय