इंदौर में भावना सिंह उर्फ तनु की हत्या का आरोपित आशु यादव अपने भाई मुकुल और प्रेमिका स्वास्ति के साथ फरार हो गया है। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा रहा है। इन पर भावना को शराब पार्टी के दौरान गोली मारने का आरोप है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 24 Mar 2025 10:35:51 AM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Mar 2025 11:18:13 AM (IST)
HighLights
- आशु यादव, भाई मुकुल और प्रेमिका स्वास्ति फरार।
- पुलिस इन तीनों की कर रही हर जगह तलाश।
- कार छोड़कर बस में बैठकर भोपाल पहुंचे थे तीनों।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भावना सिंह उर्फ तनु की हत्या का आरोपित आशु यादव भाई मुकुल व प्रेमिका स्वास्ति सहित फरार हैं। पुलिस दतिया पहुंची तो उसका परिवार भी नदारद था। पुलिस ने विदेश भागने की आशंका जताई है। तीनों का लुक आउट नोटिस जारी किया जा रहा है।
इधर पुलिस को भावना के ब्वॉयफ्रेंड ने बताया कि वह उसे आशु के घर छोड़कर गया था। स्वास्ति ने पार्टी के लिए बुलाया था। वह लेने भी गया, लेकिन कोई नहीं मिला।
भावना की दस साल पूर्व शादी भी हो चुकी है। पति से अलग होने के बाद रेत कारोबारी से दोस्ती कर ली। पुलिस ने आशु की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों से पूछताछ की।
भावना को शराब पार्टी के दौरान गोली लगी थी
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक ग्वालियर निवासी भावना को महालक्ष्मी नगर में शराब पार्टी के दौरान गोली लगी थी। उसे आशु यादव (दतिया) व उसके भाई मुकुल व प्रेमिका स्वास्ति ने बुलाया था।
बस में बैठकर भोपाल चले गए थे
तीनों उसे बांबे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। डीसीपी के मुताबिक आरोपितों ने कार (टैक्सी) पिपल्याकुमार में छोड़ी और रेडिसन होटल के सामने से बस में बैठकर भोपाल पहुंचे। इसके बाद आरोपितों ने किसी से भी संपर्क नहीं किया।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-murder-case-bhawana-singh-boyfriend-left-her-in-party-8383910
#इदर #म #भवन #हतयकड.. #परट #म #छडकर #गय #थ #बवयफरड #वपस #लन #आय #त #कई #नह #मल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-murder-case-bhawana-singh-boyfriend-left-her-in-party-8383910