0

इंदौर में भीख देने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई… नए साल में भिक्षावृत्ति मुक्त बनेगा देश का सबसे स्वच्छ शहर

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रहते हैं या मां अहिल्या की नगरी में घूमने जा रहे हैं, तो यह खबर ध्यान से पढ़ लें। नए साल में इंदौर शहर में भीख देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भिखारियों के खिलाफ तो यहां पहले से अभियान चलाया जा रहा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 17 Dec 2024 07:31:09 AM (IST)

Updated Date: Tue, 17 Dec 2024 07:31:09 AM (IST)

इंदौर से भिखारियों को रेस्क्यू कर उज्जैन सेवाधाम आश्रम भेजा जा रहा है। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. फरवरी से इंदौर को भिखारियों को हटाने की कवायद शुरू हुई थी
  2. सितंबर से दिसंबर तक भिखारियों का रेस्क्यू किया जा रहा है
  3. अब भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने के लिए शुरू होगा तीसरा चरण

नईदुनिया, इंदौर (Beggars in Indore)। इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। फरवरी से शुरू हुए अभियान के पहले चरण में अगस्त तक भिक्षावृत्ति करने वालों और उनके परिजनों को भीख नहीं मांगने को लेकर समझाई दी गई। सितंबर से दिसंबर तक भिक्षुकों का रेस्क्यू किया जा रहा है। अब नए साल से इंदौर में भीख मांगने और भीख देने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

स्वच्छ शहर इंदौर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिए जारी अभियान में एक जनवरी से तीसरा चरण शुरू किया जाएगा। इसमें भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित कर भीख देने वालों पर कार्रवाई शुरू होगी।

naidunia_image

अब तक 300 से अधिक को उज्जैन सेवाधाम आश्रम भेजा

  • कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षा देने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के आदेश पूर्व में जारी किए जा चुके है। तीन चरणों में शुरू हुए अभियान का दूसरा चरण रेस्क्यू किया जा रहा है।
  • इसमें अब तक तीन सौ से अधिक बुजुर्गों और व्यस्कों का रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा जा चुका है। वहीं 34 बाल भिक्षुकों को रेस्क्यू भी किया गया है। कलेक्टर ने अब तीसरे चरण का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए है।

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-beggars-in-indore-legal-action-will-be-taken-against-those-who-give-alms-cleanest-city-will-become-beggary-free-in-the-new-year-8372769
#इदर #म #भख #दन #वल #पर #हग #कनन #कररवई #नए #सल #म #भकषवतत #मकत #बनग #दश #क #सबस #सवचछ #शहर