मंत्री प्रह्लाद पटेल के एक बयान का इंदौर में दूसरे दिन भी विरोध किया गया। शहर के एक चौराहे पर मंत्री प्रह्लाद पटेल के पुतले की अर्थी निकाली गई इसके बाद जब पुतला जलाने की कोशिश की तो पुलिस ने पुतला छिन लिया।
.
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान का विरोध जताया गया। दरअसल मंत्री ने एक बयान में उन्होंने जनता को भिखारी कह दिया था। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस द्वारा सभी जगह विरोध जताया जा रहा है। इंदौर में दूसरे दिन भी कांग्रेस नेताओं ने उनके इस बयान का विरोध किया और चौराहे पर मंत्री का पुतला फुंकने की कोशिश की।
गुरुवार को ब्लॉक 11 विधानसभा 3 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कार्यकर्ता अग्रसेन चौराहे पर एकत्रित हुए। नारेबाजी करते हुए उन्होंने मंत्री के बयान का विरोध किया। ब्लॉक अध्यक्ष निलेश सेन (शैलू) ने बताया कि मंत्री के बयान के विरोध में चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं को साथ चौराहे पर बैठकर नारेबाजी की गई। इसके बाद चौराहे पर मंत्री पटेल की पुतले की अर्थी निकाली गई और पुतले को घुमाया गया।
चौराहे पर बैठकर की नारेबाजी।
जलाने के पहले ही छिन लिया पुतला
इधर, कांग्रेस नेताओं द्वारा मंत्री के पुतला फुंकने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहले से मौजूद थी। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मंत्री के पुतले को पुलिस से बचाकर जलाने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस जवानों ने पुतला जलाने से रोकने का प्रयास करते हुए कांग्रेस नेताओं से पुतला छिन लिया। इस दौरान थोड़ी खींचतान भी देखने को मिली। निलेश ने बताया कि उन्होंने पुतले में आग लगा दी थी, लेकिन पुलिस ने पुतला छिन लिया था। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पंवार, महिला कांग्रेस की सचिव रुक्मिणी यादव, सुभाष सिरसिया, दिनेश सिलावट, अभिषेक मित्तल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेसियों से पुतला छिनते पुलिस जवान।
रीगल पर लगाया था पोस्टर, लटकाई थी जुबान
इधर, मंत्री के बयान का विरोध करते हुए जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने मंत्री के बयान का विरोध करते हुए रीगल चौराहे पर उनके फोटो को लगाकर उसमें 6 फीट लंबी दो रंग की जुबान लगा दी थी। जिसमें लिखा था वोट लेने के पहले जनता भगवान, वोट लेने के बाद जनता भिखारी।
#इदर #म #मतर #पटल #क #पतल #फकन #क #कशश #जलन #क #पहल #ह #पलस #न #छन #कगरसय #न #क #नरबज #Indore #News
#इदर #म #मतर #पटल #क #पतल #फकन #क #कशश #जलन #क #पहल #ह #पलस #न #छन #कगरसय #न #क #नरबज #Indore #News
Source link