इंदौर में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी और उसकी महिला मित्र ने पीड़िता को जबरदस्ती शराब पिलाई। रेप किया। जिसका वीडियो भी बनाया गया। फिर संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने अपने एक रिश्तेदार को पूरी घटना बताई। तब विज
.
34 साल की महिला की शिकायत पर आरोपी पुरुषोत्तम उपाध्याय पर रेप, ब्लैक मेलिंग और धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुरुषोत्तम रेस्टोरेंट का संचालन करता है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। इसके बाद मदद करने के बहाने पुरुषोत्तम ने उससे संपर्क बढ़ाया था।
पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया-
साल भर पहले मेरी गुजरात की एक दोस्त इंदौर आई थी। उसने पुरुषोत्तम से पहचान कराई। पुरुषोत्तम को पता लगा कि मेरे पति नहीं है तो उसने कहा कि तुम्हारे बच्चे छोटे हैं। अगर किसी तरह की मदद करूं तो इंकार मत करना। इसके बाद बार कोड लेकर उसने कई छोटी-मोटी मदद की। वह हर माह बच्चों को कपड़े और चाकलेट वगैरह दिलाने की बात करते हुए दो-तीन हजार रुपए डाल देता था।
कई बार साथ ले गया, इसलिए भरोसा आ गया
पीड़िता ने बताया कि पुरुषोत्तम कई बार रेस्टोरेंट और अन्य जगह ले गया। लेकिन, कभी गलत नहीं किया। इसलिए उस पर विश्वास हो गया। कुछ दिन पहले पुरुषोत्तम ने गुजरात की दोस्त के साथ रेडिसन के सामने एक होटल पर खाने की बात कही। कहा कि वहां से मूवी देखने चलेंगे। मैं अपनी सहेली के साथ पहुंची।
वहां कमरे में पुरुषोत्तम और सहेली शराब पीने लगे। काफी देर हो गई। मैंने घर का कहकर मूवी देखने से इंकार कर दिया। उठकर जाने लगी तो सहेली गुस्सा हो गई। उसने फोन छीन लिया। कहने लगी कि दोस्त को एक साल से लटकाया हुआ है। इतना खर्च करता है। लेकिन, उसने छूने तक नहीं दिया।
पीड़िता ने विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जबरन नशा करवाया, सहेली ने वीडियो बनाया
इसके बाद अंकिता और पुरुषोत्तम ने जबरदस्ती नशा करवाया। पुरुषोत्तम ने यहां सबंध बनाए। फिर सहेली ने वीडियो बनाया। दोनों ने कहा कि अब यह किसी से कुछ कहने लायक नहीं है। इसके बाद रात में घर छोड़कर चले गए। काफी परेशान होने के बाद दोस्त से इस बारे में बात की। वह पुरुषोत्तम के रेस्टोरेंट लेकर पहुंचे। यहां वीडियो डिलीट करने को लेकर बात कही।
तब पुरुषोत्तम ने कहा कि उसके पास कोई वीडियो नहीं है। इसके बाद उसने कहा कि तुम मेरे रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में आ गए हो। ज्यादा कुछ किया तो पुलिस केस में फंसा दूंगा।
पीड़िता ने बताया- आरोपी ने मोबाइल पर कई एसएसएम किए। इसके बाद गंदे वीडियो भेजे। वहीं सुसाइड की धमकी दी और कहा कि अगर पुलिस में गई तो वह भी उसे इन सब सबूतों से फंसवा देगा। परेशान होकर पीड़िता ने गुरुवार को मामले में केस दर्ज कराया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fin-the-name-of-help-she-was-made-to-drink-alcohol-in-a-hotel-and-raped-then-blackmailed-in-the-name-of-video-134196786.html
#इदर #म #महल #क #जबरन #शरब #पलकर #दषकरम #सहल #न #वडय #बनय #मदद #क #बहन #हटल #सचलक #न #क #वरदत #Indore #News