0

इंदौर में महिला दिवस पर विशेष कला प्रदर्शनी ‘अस्तित्व’: इंदौर में 16 पुरुष कलाकारों ने महिलाओं के प्रति सम्मान दर्शाया, तीन दिवसीय प्रदर्शनी शुरू – Indore News

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। क्रिएट स्टोरीज एनजीओ और आर्टवे गैलरी की ओर से कैनरीज आर्ट गैलरी में ‘अस्तित्व’ नाम से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

.

प्रदर्शनी के संयोजक दीपक शर्मा के अनुसार, इस प्रदर्शनी में शहर के प्रतिष्ठित पुरुष कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया है।

प्रदर्शनी में शंकर शिंदे, रमेश खेर, हरेंद्र शाह, राजेश शर्मा, नारायण पाटीदार, ईश्वरी रावल समेत 16 वरिष्ठ कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी में विभिन्न कलात्मक शैलियों का समावेश है। हर कलाकार ने अपनी विशिष्ट शैली में महिलाओं के जीवन में भूमिका को चित्रित किया है। कलाकृतियां कलाकारों के निजी अनुभवों और भावनाओं को प्रतिबिंबित करती हैं। विनय बाबर, प्रदीप कणिक, योगेंद्र सेठी, जयप्रकाश चौहान, मोहन विश्वकर्मा, अभिषेक वर्मा, राकेश भालशंकर, पंकज अग्रवाल और अनूप श्रीवास्तव की कलाकृतियां भी प्रदर्शनी का हिस्सा हैं।

#इदर #म #महल #दवस #पर #वशष #कल #परदरशन #असततव #इदर #म #परष #कलकर #न #महलओ #क #परत #सममन #दरशय #तन #दवसय #परदरशन #शर #Indore #News
#इदर #म #महल #दवस #पर #वशष #कल #परदरशन #असततव #इदर #म #परष #कलकर #न #महलओ #क #परत #सममन #दरशय #तन #दवसय #परदरशन #शर #Indore #News

Source link