0

इंदौर में महिला ने जहर खाया,बेटा बोला-इलाज के पैसे नहीं: सूदखोर ने मां के नाम पर एसी-मोबाइल तक फाइनेंस कराया; 15% ब्याज मांगा, बंधक बनाया – Indore News

इंदौर में सूदखोरों से परेशान होकर सुनंदा पटेल ने जहर खा लिया। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

‘नीलेश ने मेरी मां और मुझे अपने ही घर में दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। हमें चाकू की नोक पर धमकाया। 2 लाख रुपए के बदले 15% ब्याज मांगा, 80 हजार रुपए का मोबाइल, एसी-आरओ भी मां के नाम से फाइनेंस करा लिया। वह हमारे घर की रजिस्ट्री भी अपने नाम कराना चाह रहा

.

इंदौर में 15% ब्याज मांगने वाले सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाने वाली महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटे ने कहा कि मेरी मां आईसीयू में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। मेरे पास अस्पताल को देने के लिए पैसे भी नहीं हैं। द्वारकापुरी के अहीर खेडी निवासी महिला सुनंदा पति देवकुमार पाटिल ने सूदखोरों से परेशान होकर बुधवार रात जहर खा लिया था।

बेटे विवेक (17) ने नीलेश सिलावट पर कहा कि दो दिन से एसीपी ऑफिस के चक्कर काट रहा हूं। पुलिस ने शुक्रवार को फिर बुलाया पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है। मुझे बयान के लिए बुलाया, नीलेश को भी बुलाया, वह वकीलों के साथ पहुंचा था।

पढ़िए 17 साल के लड़के की आपबीती…

विवेक ने कहा- दो दिन से एसीपी ऑफिस के चक्कर काट रहा हूं। अब तक कार्रवाई नहीं हुई।

5% पर बात हुई, 1 महीने बाद कहा-15% ब्याज लगेगा विवेक ने कहा- मेरी मां फल बेचती है। मां को किसी काम के लिए जरूरत थी, तो उसने पहचान वाले छावनी निवासी नीलेश सिलावट से 2 लाख रुपए लिए थे। 5% ब्याज देने की बात हुई थी। एक महीने बाद कहा 15% ब्याज लगेगा। मां ने इनकार कर दिया। नीलेश जबरदस्ती करने लगा। परेशान होकर मां ने कहीं और से उधार लेकर डेढ़ लाख रुपए चुका दिए।

बचे हुए 50 हजार रुपए एक महीने में देने के लिए मां ने समय मांगा। लेकिन, एक महीने में मां पैसे नहीं चुका सकी तो नीलेश ने फिर से 15% ब्याज समेत दो लाख रुपए मांगे। इस बीच नीलेश ने 80 हजार रुपए का मोबाइल, 45 हजार रुपए का एसी और एक आरओ मां के नाम से फाइनेंस करा लिया। ये सभी सामान नीलेश ने अपने पास रख लिया। अब इन किश्त मां को भरनी पड़ रही है।

मुझे साथ ले गया, धमकी देकर मां से रजिस्ट्री मांगी विवेक ने बताया कि 15 अक्टूबर को नीलेश सिलावट कई लड़कों को लेकर मेरे घर आया। वह मुझे अपने साथ अपने घर ले गया। मां को धमकी दी, इससे वह डर गई। वह कहने लगा मुझे घर की रजिस्ट्री चाहिए। मां ने मना किया तो नीलेश के साथ आए बदमाशों ने चाकू निकालकर धमकाया था। इसके बाद वे हमें नीलेश के घर ले गए और बंधक बना लिया।

उन्होंने हमें धमकाया कि मेरे घरवालों को कुछ भी बताया तो ठीक नहीं होगा। दो दिन बाद वे हमें अपने घर से यशवंत प्लाजा ले गए। वहां उन्होंने हमारे घर के दस्तावेज चेक किए। यहां से निकलकर हम नीचे उतरे, तो मां ने कहा कि थाने चलकर शिकायत कर देते हैं। इस पर नीलेश ने धमकी दी कि थाने गए तो तुम्हारे बेटे पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करा देंगे।

छावनी निवासी नीलेश सिलावट। इसी पर जबरन ब्याज वसूली और धमकाने के आरोप हैं।

छावनी निवासी नीलेश सिलावट। इसी पर जबरन ब्याज वसूली और धमकाने के आरोप हैं।

दो महिलाओं से भी पैसे लिए, अब वे भी धमका रहीं पीड़ित विवेक के मुताबिक, मां ने राधिका ताराचंद यादव और राखी गौड़ से भी 1.30 लाख रुपए लिए थे। अब वे भी हमें धमका रही हैं। 21 अक्टूबर को हम इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो वहां राधिका और राखी भी आ गए। उन्होंने वहीं हमें धमकाया। बाद में मां को फोन पर भी धमकी दी।

यूनिक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है पीड़िता सुनंदा का बेटा विवेक उसे बुधवार रात यूनिक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक रात में ही एएसआई भंवर सिंह महिला के बयान लेने पहुंचे। बेटे विवेक ने बताया कि नीलेश ने मुझे फिर से घर से उठाने की धमकी दी थी। इससे डरकर बुधवार को मैं घर से चला गया था। रात को घर लौटा तो मेरी मां बेसुध थी और उसके पास जहर की पुड़िया पड़ी थी।

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

सूदखोर से परेशान महिला ने जहर खाया, हालत गंभीर

इंदौर के द्वारकापुरी में सूदखोरों से परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया

इंदौर के द्वारकापुरी में सूदखोरों से परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया

इंदौर के द्वारकापुरी में सूदखोरों से परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया। बुधवार रात महिला का बेटा उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनंदा पति देव कुमार पाटिल, निवासी अहिरखेड़ी को बेटा विवेक यूनीक अस्पताल लेकर पहुंचा था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#इदर #म #महल #न #जहर #खयबट #बलइलज #क #पस #नह #सदखर #न #म #क #नम #पर #एसमबइल #तक #फइनस #करय #बयज #मग #बधक #बनय #Indore #News
#इदर #म #महल #न #जहर #खयबट #बलइलज #क #पस #नह #सदखर #न #म #क #नम #पर #एसमबइल #तक #फइनस #करय #बयज #मग #बधक #बनय #Indore #News

Source link