इंदौर में मां कनकेश्वरी के सान्निध्य में खिली भक्ति: सर्कल में पार्टिसिपेंट्स और मैदान में गरबा प्रेमी, भजनों पर हर तरफ थिरके कदम – Indore News

इंदौर में मां कनकेश्वरी के सान्निध्य में खिली भक्ति:  सर्कल में पार्टिसिपेंट्स और मैदान में गरबा प्रेमी, भजनों पर हर तरफ थिरके कदम – Indore News

नवरात्रि पर मां कनकेश्वरी गरबा महोत्सव में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। संत मां कनकेश्वरी देवी के सान्निध्य में आईटी आई रोड स्थित मां कनकेश्वरी परिसर में शनिवार की रात को भी शक्ति की भक्ति में उत्साह ही उत्साह नजर आया। यहां मंदिर की प्रतिकृति मे

.

कनकेश्वरी देवी गरबा महोत्सव में मां दुर्गा की आराधना की गई वेद मंत्रों के बीच हवन पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद हजारों बालिकाओं, युवतियों ने मनमोहक गरबा की प्रस्तुतियां दी। यहां प्रस्तुति देखने के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक बैठक व्यवस्था की गई है। गरबा की प्रस्तुति के समापन के समय महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी, विधायक रमेश मेंदोला, चंदू शिंदे, जीतू यादव आदि ने मंच पर 11 कन्याओं का पाद पूजन कर उन्हें दक्षिणा दी और इसके बाद घंटे-घड़ियाल और शंख की गूंज के साथ मां दुर्गा की महाआरती की गई।

मां कनकेश्वरी देवी के सान्निध्य में हुई महाआरती।

मां कनकेश्वरी देवी के सान्निध्य में हुई महाआरती।

गरबा महोत्सव के प्रवक्ता सुमित मिश्रा का कहना है कि यह गरबा महोत्सव सनातन संस्कृति पर केंद्रित है, इसमें हजारों बालिकाएं महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी के भजनों पर गरबा कर रही हैं। इस गरबा महोत्सव में बालिकाएं भजनों पर ही गरबा करती हैं। फिल्मी गाने यहां नहीं बजाए जाते। मुंबई के गायक कलाकार म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। इसके पूर्व मंच पर मां कनकेश्वरी देवी का स्वागत विधायक रमेश मेंदोला, चंदू शिंदे, जीतू यादव, समाजसेवी सूरज रजक सहित अनेक लोगों ने किया। गरबा महोत्सव पूरी नवरात्रि में प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से गरबा की शुरुआत हो जाती है।

आरती में मां कनकेश्वरी देवी और विधायक रमेश मेंदोला

आरती में मां कनकेश्वरी देवी और विधायक रमेश मेंदोला

गरबा की प्रस्तुति में हाईटेक म्यूजिक सिस्टम पर संगीत संयोजक निलेश सेठी हैं। बांसुरी पर बलबिंदर सिंह मधुर तान छेड़ रहे हैं। गायकों में गुजरात की टीम के साथ ही इंदौर के भी कलाकार शामिल हैं। इनमें खुशाली बेन, दमयंती बेन, तेजस बेन, विजय बागड़ी, शुभम राणा, कमलेश गंधर्व शामिल हैं। मंच संचालन द्वारका चौरसिया कर रहे हैं।

संगीत दल।

संगीत दल।

#इदर #म #म #कनकशवर #क #सननधय #म #खल #भकत #सरकल #म #परटसपटस #और #मदन #म #गरब #परम #भजन #पर #हर #तरफ #थरक #कदम #Indore #News
#इदर #म #म #कनकशवर #क #सननधय #म #खल #भकत #सरकल #म #परटसपटस #और #मदन #म #गरब #परम #भजन #पर #हर #तरफ #थरक #कदम #Indore #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *