महापौर परिषद की बैठक में 23 सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली, जिन पर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, देवगुराडिया बायोमिथेन प्लांट की क्षमता बढ़ाने और टीडीआर सर्टिफिकेट की व्यवस्था को स्वीकृति मिली। जोन 18 को आत्मनिर्भर बनाने के प्रस्ताव भी पास किए गए।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 06:45:19 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 06:45:19 PM (IST)
HighLights
- महापौर परिषद बैठक मास्टर प्लान की 23 सड़कों को हरी झंडी मिली
- जोन 18 को आत्मनिर्भर बनाने का प्रस्ताव: कचरा प्रबंधन के लिए नवाचार
- देवगुराडिया स्थित बायोमिथेन प्लांट की क्षमता 800 टीडीपी बढ़ाई जाएगी
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मास्टर प्लान की 23 सड़कों को मंगलवार को महापौर परिषद (एमआइसी) की बैठक में हरी झंडी मिल गई। अब इन सड़कों का काम जल्द ही शुरू होगा। करीब तीन घंटे बैठक में 50 से ज्यादा प्रस्तावों पर मंथन हुआ। बैठक में सड़क चौड़ीकरण के लिए जन लोगों की जमीनें ली गई हैं, उन्हें टीडीआर सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पोर्टल शुरू करने सहित कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा देवगुराडिया स्थित 500 टीडीपी बायोमिथेन प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 800 टीडीपी करने, प्लांट के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने, इस प्लांट के अत्याधुनिकरण करने, मुख्य मार्गों की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदने को लेकर चर्चा हुई।
मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर मंथन
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में बैठक में मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर चर्चा हुई। मास्टर प्लान की ये सड़कें शहर के यातायात को बेहतर बनाने और सिंहस्थ के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इन्हें तेजी से बनाया जाना चाहिए। चार पैकेज में बनाई जा रही इन सड़कों के लिए आई निविदाओं को बैठक में स्वीकृति दे दी गई।
450 करोड़ रुपये खर्च होंगे
महापौर ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पैसा केंद्र सरकार ने पहले ही इंदौर नगर निगम के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। हमने केंद्र सरकार से 14 अन्य सड़कों के लिए भी 400 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की है। हम इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेंगे।
बायोमिथेन प्लांट की क्षमता बढ़ेगी, अतिरिक्त जमीन भी देंगे
बैठक में एशिया के सबसे बड़े 500 टीडीपी क्षमता वाले बायोमिथेन प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 800 टीडीपी करने और इस प्लांट को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने, प्लांट के लिए अतिरिक्त जमीन देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
24 मीटर या इससे चौड़ी सड़क पर बेच सकेंगे टीडीआर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बैठक में टीडीआर सर्टिफिकेट पोर्टल के माध्यम से जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। मास्टर प्लान की 23 सड़कों सहित अन्य सड़कें जहां नगर निगम ने चौड़ीकरण के लिए निजी जमीन ली है, वहां जमीन मालिकों को ट्रांसफरेबल डेवलमेंट राइट्स (टीडीआर) सर्टिफिटेक जारी किए जाएंगे।
जहां जमीनें ली जा रही हैं वह क्षेत्र जनरेटिंग एरिया कहलाएगा। इस सर्टिफिकेट को 24 मीटर या इससे अधिक चौड़ी सड़क के आसपास होने वाले निर्माण के लिए बेचा जा सकेगा। पूरे शहर में जहां भी 24 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़कें हैं, वह एरिया रिसीविंग एरिया कहलाएगा।
जोन 18 को बनाएंगे आत्मनिर्भर जोन
बैठक में जोन 18 को आत्मनिर्भर जोन बनाने के नवाचार को भी हरी झंडी दी गई। नगर निगम यह नवाचार कंपनी सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत करेगा। गोदरेज कंपनी इसके लिए आगे आई है। नवाचार के तहत जोन में निकलने वाले कचरे का जोन में ही निबटान किया जाएगा। जोन को आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
ये प्रस्ताव भी हुए स्वीकृत
- पश्चिम क्षेत्र में एक अतिरिक्त कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने, कचरा संग्रहण के लिए 100 क्लोज इलेक्ट्रिक गारबेज टिपर खरीदने
- 10 स्वीपिंग मशीनें खरीदने
- मृत पशुओं के शव के निबटान के लिए नगर निगम का स्वयं का प्लांट स्थापित करने
- सभी जोन में युरेशिया गार्डन की तर्ज होगा उद्यान निर्माण करने
- पंचकुईया मुक्तिधाम में सांईबाबा ट्रस्ट के माध्यम से शोकसभा हाल का निर्माण करने
- विधानसभा क्षेत्र पांच में आरसीसी की नई टंकियां निर्माण करने
मास्टर प्लान की इन सड़कों का जल्द शुरू होगा निर्माण
- भागीरथपुरा मुख्य मार्ग एमआर 4 से पुलिया तक-जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक
- किला मैदान रोड गुटेकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक
- कंडीलपुरा रोड सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा तक-नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा तक
- एअरपोर्ट रोड से एमआर 5 को जोडने वाली लिंक रोड-भमोरी चौराहा से एमआर 10 एवं राजशाही गार्डन से होटल वाव तक
- एमआर 9 से मालवीय नगर गली नंबर 2 होते हुए-एलआयजी लिंक रोड-सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक
- वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक-एबी रोड जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टेंड तक
- नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल तक-सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक-मच्छी बाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल तक
- मूसाखेडी चौराहा से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर सर्विस रोड-जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक
- रिंगरोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक-एमआर 5 बडा बांगडदा से पीएमएवाय की मल्टी तक
- टीसीएस से एमआर 5 तक लिंक रोड-एडवांस एकेडमी से रिंगरोड तक-एमआर 10 से एमआर 12 को जोडने वाली लिंक रोड-बायपास होटल प्राईड से सिटी फारेस्ट तक
दूसरे चरण में बनेंगी ये 14 सड़कें
महापौर ने बताया कि मास्टर प्लान की 23 सड़कों के तैयार होने के बाद नगर निगम दूसरे चरण में 14 अन्य सड़कें बनाएगा।
इन रूट पर बनेंगी सड़कें
- एमआर 5 इंदौर वायर से बडा बांगडदा तक
- पालदा तिराहा नेमावर रोड से आरई टू आइएसबीटी तक
- न्यू रेसकोस रिंगरोड से नरीमन पाइंट तक, बाबाश्री रिसोर्ट छोटा बांगडदा से सुपर कारिडोर तक
- चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक
- एमआर 9 आयटीआय चौराहा से एमआर 10 चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा
- पालदा इंडस्ट्रीज क्षेत्र आरई 2 से बायपास
- धार रोड चंदन नगर चौराहा से एअरपोर्ट रोड तक
- रिंगरोड से अन्नपूर्णा रोड
- एमआर 9 से रोबाट चौराहा से बायपास और अनूप टाकीज तक
- एबी रोड तलावली चांदा से बायपास अरंडिया तक
- बिजली नगर से कनाडिया रोड तक
- आइटीआइ चौराहा से खातीपुरा आरओबी तक
- एमआर 6 रोड से ईस्टर्न रिंग रोड से समाजवाद इंदिरा नगर
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-new-roads-built-in-indore-master-plan-work-is-starting-on-these-routes-for-rs-450-crore-8371973
#इदर #म #मसटर #पलन #क #तहत #बनग #नई #सडक #करड #रपय #म #इन #रट #पर #शर #ह #रह #कम