इंदौर के आजाद नगर में एक युवती के साथ छेडछाड़ का मामला सामने आया है। उसका मुंह बोला भाई ही उसे परेशान कर रहा था। पुलिस मामले में आरोपी पर कार्रवाई की है।
.
पुलिस के मुताबिक 20 साल की युवती की शिकायत पर निखिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी निखिल पीड़िता का मुंह बोला भाई है। आरोपी पहले से शादीशुदा है। उनके मुताबिक 7 मार्च को घर में भजन संध्या थी। इस पर निखिल अपनी पत्नी के साथ घर आया। रात में वह पत्नी और उसकी बच्चो के साथ वही रुक गया।
अगले दिन निखिल अपनी गाड़ी में सवारी छोडने गया। सुबह वापस आया तब कॉल किया तो दरवाजा खोलने पहुंची। पुलिस ने बताया कि इस दौरान पीड़िता वापस अपने कमरे की तरफ जा रही थी तो निखिल ने उसे पीछे से पकड़ लिया। गलत तरीके से टच किया। इस दौरान शोर मचाने पर घर के लोग जाग गए। तब निखिल वहां से चला गया।
बदनामी के डर से यह बात किसी को नही बताई। लेकिन सोमवार को निखिल रात में पीड़िता के घर के पास आया। इस दौरान 8 मार्च को हुई घटना को लेकर धमकी देने लगा। बाद में पीड़िता ने अपनी मां को यह घटना बताई। पुलिस ने उक्त मामले में केस दर्ज किया है।
#इदर #म #मह #बल #भई #न #क #यवत #स #छड़छड़ #कस #क #न #बतन #क #द #धमक #कस #दरज #Indore #News
#इदर #म #मह #बल #भई #न #क #यवत #स #छड़छड़ #कस #क #न #बतन #क #द #धमक #कस #दरज #Indore #News
Source link