इंदौर में एनआरआई समिट के दूसरे दिन सुबह बायपास स्थित LBW टर्फ पर एक विशेष क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अतिथियों के साथ आपसी सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देना था। सभी अतिथियों ने मैच में उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल का आनंद लिया। आयो
.
बायपास स्थित LBW टर्फ पर मैच के दौरान गेंदबाजी करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।
बता दें कि एनआरआई समिट का समापन आज शाम 7 बजे राजबाडा परिसर में होगा। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन आदि मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ कर अतिथियों को संबोधित करने के साथ ही एनआरआई से चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम में एनआरआई साथी प्रस्तुति देंगे। मेयर इस दौरान फोरम द्वारा किए कामों की जानकारी साझा करेंगे। कार्यक्रम के बाद गोपाल मंदिर में भोजन प्रसादी होगी।
#इदर #म #मयर11 #ईसट #एशयदबई #टम #न #खल #करकट #मच #मयर #न #गदबज #म #आजमए #हथ #NRI #समट #क #रजबड #पर #शम #क #हग #समपन #Indore #News
#इदर #म #मयर11 #ईसट #एशयदबई #टम #न #खल #करकट #मच #मयर #न #गदबज #म #आजमए #हथ #NRI #समट #क #रजबड #पर #शम #क #हग #समपन #Indore #News
Source link