0

इंदौर में युवती के हत्यारे भाग सकते हैं दुबई: रेडिसन के बाहर CCTV में आए नजर, हत्या वाले दिन मॉल में की थी शॉपिंग – Indore News

इनोवा गाड़ी से उतरकर जाते दो आरोपी सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं।

इंदौर के लसूडिया में शुक्रवार सुबह ग्वालियर की रहने वाली भावना सिंह को गोली मारने वाले उसके दोस्तों के बारे में नया खुलासा हुआ है। अब आरोपियों के नेपाल के रास्ते दुबई भागने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि मामले के आरोपी आशू यादव और मु

.

मृतका भावना सिंह ग्वालियर की रहने वाली थी।

इधर, रेडिसन होटल के पास भी तीनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। बॉम्बे अस्पताल से भागने के बाद तीनों निपानिया इलाके में कार छोड़कर पहले बाइक से भागे। बाद में ओला कैब बुक कर रेडिसन होटल तक पहुंचे। यहां से NUEGO बस से भोपाल चले गए। अभी आरोपियों की लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन पर मिली है।

घटना के बाद कार से भावना को बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे तीनों आरोपी।

घटना के बाद कार से भावना को बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे तीनों आरोपी।

फुटेज और मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद से आरोपियों की तलाश में पुलिस की ​​​टीमें उनका पीछा कर रही हैं। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक भावनासिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें मुख्य आरोपी आशू यादव के साथ मुकुल और उसकी महिला मित्र स्वास्तिका की पुलिस को तलाश है। पुलिस को उनकी आखिरी लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन मिली थी। यहां से वह ट्रेन से प्रदेश के बाहर भागे हैं। पुलिस की एक टीम उनके पीछे है। वहीं दूसरी दतिया में डेरा डाले हुए है।

ओला से इस कैब के जरिए रेडिसन होटल तक पहुंचे थे आरोपी।

ओला से इस कैब के जरिए रेडिसन होटल तक पहुंचे थे आरोपी।

ओला से पहुंचे रेडिसन डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों ने निपानिया इलाके में कार छोड़ने के बाद एक दोस्त की मदद ली। बाइक से बायपास पर आए। यहां पर ओला बुलाई और सुबह 7 बजे तक घूमते रहे। इसके बाद वह रेडिसन चौराहे पर पहुंचे। यहां से NUEGO बस में बैठकर भोपाल चले गए। पुलिस ने ओला के ड्रायवर को बुलाकर पूछताछ की। उसने आरोपियों ने जहां कार बुलाई थी, उस जगह के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद वह उसे लेकर बायपास इलाके में घूमते रहे। बाद में उसने तीनों को रेडिसन चौराहे पर ड्राप किया।

दुबई जा सकते हैं आरोपी, ऑनलाइन सट्‌टेबाजी से जुड़े हैं तार पुलिस ने जब आरोपियों के कमरे की तलाशी ली तो वहां से दुबई के कुछ टिकट मिले। यह भी पता चला है कि वह ऑनलाइन गेंबलिंग को लेकर दुबई और अन्य मेट्रो सिटी में कई लोगों के संपर्क में रहते थे। इसके चलते पुलिस को शंका है कि वह प्रदेश से बाहर जाकर नेपाल के रास्ते दुबई भाग सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी करने की बात सामने आ रही है। पुलिस टीम आरोपियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

कैब से उतरकर जाता हत्याकांड का तीसरा आरोपी।

कैब से उतरकर जाता हत्याकांड का तीसरा आरोपी।

इंदौर के सी-21 मॉल और मार्केट में की थी शॉपिंग जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को भावना सिंह इंदौर आई। इसके बाद स्वास्तिका से मिली। 19 मार्च को सी-21 मॉल में शॉपिंग करने गई। अगले दिन शाम को भावना के बॉयफ्रेंड के उज्जैन जाने के चलते स्वास्तिका ने पार्टी में बुलाया। रात को भावना आरोपियों के साथ थी। इसी दौरान विवाद में भावना को गोली लगी है।पति को छोड़ने के बाद भावना एक युवक के साथ घर छोड़कर चली गई थी। कुछ साल बाद उस युवक ने भावना को छोड़ दिया। बाद में परिवार ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया तो वह खुद का काम करने लगी। इसी दौरान एक रेत कारोबारी से उसकी बातचीत हुई। बाद में वह उससे मिलने भोपाल और इंदौर आती रही। अफसरों के मुताबिक तीनों आरेापियों के गिरफ्त में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ पाएगा।

#इदर #म #यवत #क #हतयर #भग #सकत #ह #दबई #रडसन #क #बहर #CCTV #म #आए #नजर #हतय #वल #दन #मल #म #क #थ #शपग #Indore #News
#इदर #म #यवत #क #हतयर #भग #सकत #ह #दबई #रडसन #क #बहर #CCTV #म #आए #नजर #हतय #वल #दन #मल #म #क #थ #शपग #Indore #News

Source link