0

इंदौर में युुवक ने किया सुसाइड: माता-पिता काम से लौटे तो फंदे पर लटका मिला शव; परिजनों ने कहा- कई दिनों से डिप्रेशन में था – Indore News

इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने बताया कि घर के सभी लोग काम पर जाते है। वह तीन चार दिनों से काम पर नही गया। मंगलवार को घर पर था। जब शाम को वापस आए तो घटना की जानकारी लगी। मौके से किसी तरह का सुसाइड

.

आजाद नगर टीआई नीरज मेंडा के मुताबिक अर्पित(18) पुत्र अनिल सावले निवासी साहिन नगर मूसाखेडी का शव मंगलवार शाम उसके घर पर मिला है। अर्पित एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। वह पिछले कुछ दिनों से काम पर नही जा रहा था। परिवार में उसका एक बड़ा भाई गौतम, माता-पिता है। परिवार के तीनों लोग काम पर गए थे। अर्पित अपने घर पर ही था। इस दौरान उसने यह कदम उठा लिया।

तीन चार दिन से डिप्रेशन में था

भाई गौतम ने बताया कि वह तीन चार दिन से डिप्रेशन में था। ज्यादा किसी से बात नही कर रहा था। घर वालों ने उससे पूछा तो उसने कहा था कि अभी काम पर जाने का मन नही है। परिवार के लोगों के मुताबिक मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के पीछे का कारण अज्ञात है।

#इदर #म #यवक #न #कय #ससइड #मतपत #कम #स #लट #त #फद #पर #लटक #मल #शव #परजन #न #कह #कई #दन #स #डपरशन #म #थ #Indore #News
#इदर #म #यवक #न #कय #ससइड #मतपत #कम #स #लट #त #फद #पर #लटक #मल #शव #परजन #न #कह #कई #दन #स #डपरशन #म #थ #Indore #News

Source link