0

इंदौर में रंगपंचमी की गेर के बाद मात्र 38 मिनट में राजवाड़ा क्षेत्र चकाचक, गेर मार्ग से करीब एक डंपर जूते-चप्पल उठाए

रंगपंचमी की वजह से सुबह के वक्त मोहल्लों में सफाई नहीं हुई थी। गेर के बाद इन क्षेत्रों में सफाई शुरू हुई। देर शाम तक बस्तियों और मोहल्लों में सफाई चल रही थी। अच्छी बात यह रही कि इस बार सड़कों पर पिछले वर्ष के मुकाबले कीचड़ बहुत कम मिला। इसकी वजह है कि इस वर्ष गेर में पानी का इस्तेमाल बहुत कम हुआ।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date: Wed, 19 Mar 2025 10:45:57 PM (IST)

Updated Date: Wed, 19 Mar 2025 11:02:20 PM (IST)

गेर खत्म होते ही मशीनों के साथ मैदान में उतरा सफाईमित्रों का काफिला।

HighLights

  1. इंदौर में जनता ने गेर में बिखेरे अपनेपन के रंग
  2. नगर निगम ने राजवाड़ा क्षेत्र कर दिया साफ।
  3. एक बार फिर साबित किया सफाई में नंबर वन

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह यूं ही नहीं नंबर वन है। बुधवार को रंगपंचमी की गेर में जनता ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए अपनेपन का रंग बिखेरा तो दूसरी तरफ गेर खत्म होते ही नगर निगम का अमला सड़कों की साफ-सफाई के लिए मैदान में उतर गया। गेर खत्म हुई और नगर निगम के 500 सफाई मित्र मशीनों के साथ सड़क पर उतर गए।

naidunia_image

  • उन्होंने देखते ही देखते 38 मिनट में राजवाड़ा क्षेत्र चकाचक कर दिया।
  • इसके बाद सराफा, खजूरी बाजार, जवाहर मार्ग और आसपास के क्षेत्रों की सफाई का नंबर आया।
  • करीब दो घंटे में राजवाड़ा चौक सहित पूरा गेर मार्ग को चकाचक किया जा चुका था।
  • हर बार गेर के बाद बड़ी मात्रा में जूते-चप्पल सड़कों पर नजर आते थे।
  • इस बार ऐसा नहीं था। निगम की टीम ने गेर मार्ग से करीब एक डंपर जूते-चप्पल उठाए।

naidunia_image

  • नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अखलेश उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम का अमला करीब सवा तीन बजे मैदान में उतरा।
  • सबसे पहले राजवाड़ा चौक की सफाई शुरू हुई। सीपिंग मशीन, सक्शन मशीन, टोलबो मशीन आदि की मदद से करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद यहां की सड़कें चकाचक की जा चुकी थीं।
  • सड़कों को साफ करने के बाद राजवाड़ा की रेलिंग और सड़कों को पानी से धोने का काम शुरू हुआ। राजवाड़ा और सड़कों की सफाई पर करीब सात टेंकर पानी लगा।

naidunia_image

एक डंपर चप्पल-जूते मिले

  • सड़कों की सफाई के साथ-साथ कचरा भी उठवाया जा रहा था।
  • उपाध्याय ने बताया कि निगमकर्मियों ने गेर मार्ग से एक डंपर जूते-चप्पल उठाए।
  • पिछले वर्ष गेर में करीब छह डंपर जूते-चप्पल उठाए गए थे।
  • इस वर्ष इस बार दूसरा कचरा 14 डंपर उठाया गया। इसमें पन्नियां और रैपर इत्यादि हैं।

naidunia_image

निगम ने झांकी में दिखाया स्वच्छता का अठ्ठा

  • नगर निगम की गेर में इस बार स्वच्छता का अठ्ठा दिखाती झांकी शामिल की गई थी।
  • इस गेर में निगम ने अनुपयोगी सामान से बनाया गया करीब 20 फीट ऊंचाई का हाथी भी शामिल किया था।
  • यह हाथी सूंड से सौ फीट ऊंचाई तक रंगों की बौछार कर रहा था।
  • इसके अलावा निगम की गेर में एक मंच पर खड़ी चार स्वच्छता दीदी अपनी झाड़ू से शहरवासियों को रंगों से सराबोर कर रही थीं। निगम ने एक ट्राले पर स्वच्छता का संदेश देती झांकी भी बनाई थी।


https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-rajwada-area-was-cleaned-in-just-38-minutes-after-rangpanchami-procession-in-indore-8383481
#इदर #म #रगपचम #क #गर #क #बद #मतर #मनट #म #रजवड #कषतर #चकचक #गर #मरग #स #करब #एक #डपर #जतचपपल #उठए
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-rajwada-area-was-cleaned-in-just-38-minutes-after-rangpanchami-procession-in-indore-8383481