0

इंदौर में रहवासियों ने महापौर से की शिकायत: बताए अधूरे काम; पुष्यमित्र भार्गव ने दिया एक महीने का अल्टीमेटम – Indore News

रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भूरी टेकरी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अरावली परिसर के रहवासियों से महापौर सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान निगम के संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में रहवासियों ने परिसर में अधूरे कामों को लेकर अपनी समस्य

.

रहवासियों की मुख्य शिकायतें

परिसर के रहवासियों ने बताया कि लिफ्ट, स्ट्रीट लाइट, पेवर्स, कम्युनिटी हॉल, मेन गेट का जीर्णोद्धार, बाउंड्रीवाल पर तार फेंसिंग और पानी के मीटर जैसी सुविधाएं अब तक पूरी नहीं हुई हैं।

महापौर ने दिए निर्देश

महापौर ने रहवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर परिसर के सभी अधूरे कार्य पूरे किए जाएं। इसके बाद बिल्डिंग को रहवासियों को हैंडओवर कर दिया जाए।

देखरेख के लिए एसओपी

महापौर भार्गव ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के परिसर के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस एसओपी की जानकारी परिसर के रहवासियों को दी जाए, ताकि वे परिसर की देखरेख में बेहतर भूमिका निभा सकें।

#इदर #म #रहवसय #न #महपर #स #क #शकयत #बतए #अधर #कम #पषयमतर #भरगव #न #दय #एक #महन #क #अलटमटम #Indore #News
#इदर #म #रहवसय #न #महपर #स #क #शकयत #बतए #अधर #कम #पषयमतर #भरगव #न #दय #एक #महन #क #अलटमटम #Indore #News

Source link