राजपूत समाज का रविवार को अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ देश एवं विदेश के प्रत्याशियों ने परिचय दिया।समारोह में दुले सिंह राठौर निपानिया को राजपूत रत्न सम्मान प्रदान किया गया। चंद्रपाल उस
.
राजपूत समाज युवा चेतना मंडल ने यह अखिल भारतीय 32वां नि:शुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन साईं पैलेस गार्डन आईटीआई रोड में आयोजित किया था। अध्यक्ष सुनील सिंह उमठ, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया, मनोहर सिंह चौहान, अंतर सिंह सिसोदिया, रेणु परिहार ने बताया कि सम्मेलन के लिए विशेष तैयारी दो माह से चल रही थी। इसमें 500 से ज्यादा राजपूत युवक-युवतियाें ने मर्यादा, सादगी और संयम के साथ अनोखे अंदाज में परिचय देकर सबका मन जीत लिया। सम्मेलन स्थल पर कुंडली मिलान व ज्योतिष मार्गदर्शन भी दिया गया।
क्षत्राणियों का सम्मान भी किया गया
बहुरंगी पुस्तिका का भी विमोचन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपाल सिंह चावड़ा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, दुले सिंह राठौर, सुरेश भदोरिया, नागपुर चेतना मंच की प्रतिभा राणा, राजू भदोरिया, अजय सिंह नरूका, मोहन सेंगर, निहाल सिंह चौहान, पप्पू ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह गौतम, मुकेश गौतम, माला ठाकुर, मुकेश चौहान, अजय सिंह चौहान आदि प्रमुख अतिथियों के रूप में शामिल हुए। शनिवार शाम से ही बड़ी संख्या में समाजजन का आगमन शुरू हो गया था। रविवार को 5000 से ज्यादा राजपूत समाजजन इकट्ठा हुए। विशाल मंच से प्रतिभागियों ने अपना परिचय देते हुए जीवन साथी को लेकर अपनी पसंद बताई। समारोह की शुरुआत में 1000 से ज्यादा विवाह योग्य युवक-युवतियों की बहुरंगी पुस्तिका तब विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया।
परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया
कई लोगों ने संभाली व्यवस्था
राजपूत समाज युवा चेतना मंच के इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से कृष्णा ठाकुर, श्रद्धा सिंह गौर, खुशबू बेस, सीमा बेस, मीना सिंह, राजू सिंह चौहान, सुनील सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह पवार, नारायण सिंह देवड़ा, छतर सिंह शेखावत, देवेंद्र सिंह राठौड़, तरुण सिंह ठाकुर, कल्याण सिंह सिलोदा, विजय सिंह पवार आदि ने व्यवस्था संभाली। संचालन देवेंद्र सिंह राठौड़, मनोहर सिंह चौहान ने किया। आभार सुनील सिकरवार ने माना।
#इदर #म #रजपत #समज #क #परचय #सममलन #सदग #और #मरयद #क #सथ #यवकयवतय #न #मच #स #दय #परचय #वरषठजन #क #सममन #भ #कय #Indore #News
#इदर #म #रजपत #समज #क #परचय #सममलन #सदग #और #मरयद #क #सथ #यवकयवतय #न #मच #स #दय #परचय #वरषठजन #क #सममन #भ #कय #Indore #News
Source link