राजपूत समाज चेतना मंडल द्वारा सरस्वती मंदिर उद्यान तुलसी नगर में दशहरा मिलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इसमें राजपूत सरदार एवं क्षत्राणियां राजपूताना परिवेश में शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
.
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतन सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं ! हम अपने परिवार के साथ मिलकर अपने समाज और देश के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। इस अवसर पर स्वागत भाषण चेतना मंडल के उपाध्यक्ष राजेश सिंह तोमर ने किया कार्यक्रम का संचालन सचिव सत्येंद्र सिंह चौहान ने किया। राजपूत समाज चेतना मंडल के अध्यक्ष गजराज सिंह सोलंकी ने बताया कि समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वीरेंद्रसिंह तोमर, महेंद्र सिंह भदोरिया, रामअवतारसिंह पवार, दीपिका चौहान, सुरेंद्रसिंह बैस, केहरसिंह राजपूत, शिवबहादुरसिंह बैस, भरतसिंह चौहान, प्रोफेसर जेडी सिंह, चंदरसिंह तोमर आप सभी को शाल श्रीफल एवं तलवार भेंट कर सम्मान किया गया।
अतिथियों का स्वागत राजपूत समाज चेतना मंडल महिला प्रकोष्ठ की संयोजक अनुराधा चौहान महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोनिका बैस, महिला प्रकोष्ठ के सचिव कीर्ति चौहान, उपाध्यक्ष मंजू सोलंकी, अर्पिता सिकरवार ने किया। कार्यक्रम में करणी सेना महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मनजीत कीर्तिराजसिंह मिटावल भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज में सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर राजपूत चेतना मंडल युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. चैतन्यदेवसिंह सिसोदिया, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदयसिंह पवार, युवा प्रकोष्ठ के सचिव रजतसिंह भदोरिया, सहसचिव अर्जुन सिंह पवार, युवराज सिंह राजपूत, भी शामिल हुए। राजपूत समाज चेतन मंडल के अध्यक्ष गजराजसिंह सोलंकी ने आभार माना।
#इदर #म #रजपत #समज #चतन #मडल #क #दशहर #मलन #समरह #परवरक #मलन #समरह #म #वरषठजन #और #परतभशल #यवओ #क #कय #सममन #Indore #News
#इदर #म #रजपत #समज #चतन #मडल #क #दशहर #मलन #समरह #परवरक #मलन #समरह #म #वरषठजन #और #परतभशल #यवओ #क #कय #सममन #Indore #News
Source link