इंदौर के शिव विलास पैलेस का हिस्सा रहे एक प्लॉट को कर्मचारियों द्वारा दूसरे के नाम करने का मामला सामने आया है। पड़ोसी ने बेशकीमती खाली प्लॉट पर गंदगी की शिकायत की थी। चालान बनाने पहुंची टीम को जब पता चला कि प्लॉट लंबे समय से खाली पड़ा है।
.
मालिक हस्तीमल चौकसी मुंबई में रहते हैं तो फर्जी आधार, मोबाइल नंबर की मदद से नकली वसीयत बनाई और रजिस्ट्रार ऑफिस से लेकर नगर निगम तक में प्लॉट किसी जीतन पिता नेपाल पांडेय के नाम कर दिया। उक्त प्लॉट चोकसी के परिवार ने 1971 में उषाराजे ट्रस्ट से ही खरीदा था।
सितंबर 2024 में चोकसी जब निगम में सालाना टैक्स जमा करने आए तो पता चला प्लॉट जीतन पांडेय के नाम ट्रांसफर हो गया है। चोकसी ने कलेक्टर आशीष सिंह से शिकायत की। वरिष्ठ पंजीयक दीपक शर्मा द्वारा तीन सब रजिस्ट्रार से कराई जांच में पूरी कहानी सामने आई।
मामले में रजिस्ट्रार के रिकाॅर्ड संभालने वाली एक कर्मचारी व निगम जोन-3 के अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा है। एमजी रोड थाने में एफआईआर की भी तैयारी है।
इस तरह पकड़ में आया फर्जीवाड़ा
जीतन पांडेय का एक पता 18/34 एमएचबी कॉलोनी, सर्वोदय नगर, जागेश्वरी, मुंबई-ईस्ट लिखा मिला। आधार कार्ड में जेलरोड, प्रकाश प्रेस की गली आरा बिहार था। डाक से नोटिस भेजे पर कोई जवाब नहीं मिला। रजिस्ट्री के गवाह बाबूलाल ने भी जवाब नहीं दिया। जीतन का नाम 2024-25 में ही चढ़ा है।
रजिस्ट्रार विभाग के रिकार्ड से 21 दिसंबर 1988 में अंगूठे के निशान वाला पेज कटा हुआ मिला। दस्तावेज के पेज 2 में वसीयतनामा 1976 लिखा गया है, जबकि इस क्रम की वसीयत उप पंजीयक कार्यालय में दर्ज नहीं थी। चोकसी ने बताया कि गुलाबचंद पिता खूबचंद चोकसी का निधन तो मार्च 1974 में ही हो गया तो मई 1976 में वसीयत लिखने का प्रश्न ही नहीं है।
ऐसी धोखाधड़ी किसी के साथ भी हो सकती है
चोकसी की बेटी वंदना ने बताया, जिस तरह की धोखाधड़ी हमारे साथ हुई, किसी के साथ भी हो सकती है। इस मामले में अच्छा यह रहा कि हमें सिस्टम का पूरा सहयोग मिला। जांच के बाद प्लॉट वापस पिता के नाम पर दर्ज हो गया।
#इदर #म #रजबड़ #क #पस #बशकमत #पलट #क #ममल #गदग #क #चलन #बनन #गई #टम #न #पलट #ह #दसर #क #नम #कर #दय #Indore #News
#इदर #म #रजबड़ #क #पस #बशकमत #पलट #क #ममल #गदग #क #चलन #बनन #गई #टम #न #पलट #ह #दसर #क #नम #कर #दय #Indore #News
Source link