0

इंदौर में रिक्शा चालक 19 साल से करवा रहे कथा: खड़ेश्वर महादेव मंदिर पर आज कलश और शोभायात्रा से होगा शुभारंभ – Indore News

सुखलिया क्षेत्र में रिक्शा चालक हर साल हीरानगर थाना चौराहा स्थित श्री खड़ेश्वर महादेव ग्वालभैरव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा करवाते हैं। इस बार यह कथा 24 से 30 दिसंबर तक होगी। भागवत कथा का यह 19वां वर्ष है। विशेष बात यह है कि पहले वर्ष से अभी तक यहां भ

.

आयोजक रिक्शा चालक मित्र मंडल के अशोक यादव ने बताया कि कथा के शुभारंभ से पूर्व 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे कथा स्थल से कलश यात्रा और भागवतजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में बैंडबाजे के साथ कलशधारी महिलाएं और क्षेत्र के रहवासी और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कथा प्रतिदिन मघ्याह्न 12 से शाम 5 बजे तक होगी। 30 दिसंबर को कथा के समापन पर शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

#इदर #म #रकश #चलक #सल #स #करव #रह #कथ #खड़शवर #महदव #मदर #पर #आज #कलश #और #शभयतर #स #हग #शभरभ #Indore #News
#इदर #म #रकश #चलक #सल #स #करव #रह #कथ #खड़शवर #महदव #मदर #पर #आज #कलश #और #शभयतर #स #हग #शभरभ #Indore #News

Source link