0

इंदौर में रेवन्यू नगर के राजराजेश्वर मंदिर में सामूहिक अभिषेक: महाशिवरात्रि पर गाजे-बाजे के साथ भोलेनाथ की बरात निकाली, भजन-कीर्तन हुए – Indore News

रेवन्यू नगर स्थित राजराजेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5 बजे से अभिषेक के साथ हुई। मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने सुबह 8 बजे विशेष आरती की।

.

इसके बाद सुबह 8:30 बजे से सामूहिक पार्थिव अभिषेक का आयोजन किया गया। कई परिवारों ने एक साथ इस अभिषेक में हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से श्रद्धालुओं को फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।

दूल्हे के रूप में सजे भोलेनाथ

शाम को कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोलेनाथ की बारात रहा। शाम 6 बजे मंदिर से निकली बारात रेवेन्यू नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी। ढोल-मंजीरों की थाप और भजनों के साथ बारात रहवासियों के घरों से होकर गुजरी। मार्ग में भक्तों के लिए आतिशबाजी, पूजा-अर्चना और ठंडाई, चिप्स, आइसक्रीम की व्यवस्था की गई।

शिवजी की बरात में शामिल महिलाएं

शिवजी की बरात में शामिल महिलाएं

इस आयोजन में महिला शक्ति की भूमिका विशेष रही। महिलाओं ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शाम 7:30 बजे संध्या आरती से पहले विशेष श्रृंगार दर्शन का आयोजन किया गया। बरात के मंदिर वापस पहुंचने पर महाआरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। रेवेन्यू नगर के सभी रहवासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सनातन परंपरा को जीवंत रखने का संकल्प लिया।

भजन-कीर्तन करती महिला श्रद्धालु

भजन-कीर्तन करती महिला श्रद्धालु

मंदिर में महिला श्रद्धालु

मंदिर में महिला श्रद्धालु

#इदर #म #रवनय #नगर #क #रजरजशवर #मदर #म #समहक #अभषक #महशवरतर #पर #गजबज #क #सथ #भलनथ #क #बरत #नकल #भजनकरतन #हए #Indore #News
#इदर #म #रवनय #नगर #क #रजरजशवर #मदर #म #समहक #अभषक #महशवरतर #पर #गजबज #क #सथ #भलनथ #क #बरत #नकल #भजनकरतन #हए #Indore #News

Source link