0

इंदौर में रोटरी क्लब विनायकम् का सेवा प्रकल्प: तीन से लेकर 13 साल तक की बेसहारा बच्चियों का सहारा हैं डॉ. सुमित्रा मिश्रा – Indore News

तीन से लेकर 13 साल तक की अनाथ बेसहारा बच्चियों का सहारा बनी अद्भुत मां डॉ. सुमित्रा मिश्रा मानव सेवा की मिसाल बन गई हैं। वे अपनी संस्था “आंचल” साईं कृपा कॉलोनी में किराए के घर में चलाती हैं। बच्चियों को खाना खिलाती हैं, अंग्रेजी स्कूल में फीस भरकर पढ

.

सेवा और प्रेरणा का यह कार्य विगत चार वर्षों से किया जा रहा है। चर्चा के दौरान “आंचल” संस्था की संचालिका डॉ. सुमित्रा मिश्रा से रोटरी क्लब ऑफ विनायकम् के चेयरमैन डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया और कोषाध्यक्ष रो. विमल अग्रवाल को बताया कि शहर के 10 स्थानों पर बच्चियों की सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी उनके प्रशिक्षक देते हैं।

बच्चियों के लिए सामग्री देते डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया।

#इदर #म #रटर #कलब #वनयकम #क #सव #परकलप #तनस #लकर #सल #तक #क #बसहर #बचचय #क #सहर #हड #समतर #मशर #Indore #News
#इदर #म #रटर #कलब #वनयकम #क #सव #परकलप #तनस #लकर #सल #तक #क #बसहर #बचचय #क #सहर #हड #समतर #मशर #Indore #News

Source link