0

इंदौर में लॉ छात्रा से दुष्कर्म के बाद बनाया आपत्तिजनक वीडियो, केस दर्ज

इंदौर में कानून की छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी का केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि तुषार ने शादी का झांसा देकर आपत्तिजनक वीडियो बनाए और स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करवाए। इसी तरह, सुनील राठौर और चंदनसिंह चौहान के खिलाफ भी शादीशुदा महिलाओं से दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच जारी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 04 Feb 2025 10:19:58 PM (IST)

Updated Date: Tue, 04 Feb 2025 10:19:58 PM (IST)

धमकी देकर स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करवाए।

HighLights

  1. लॉ छात्र परकानून की छात्रा से दुष्कर्म कर आरोपित ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का आरोप।
  2. शादी का झांसा देकर होटल में संबंध बनाए।
  3. आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: आजाद नगर पुलिस ने कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के विरुद्ध दुष्कर्म,ब्लैकमेलिंग और जान से खत्म करने की धमकी का केस दर्ज किया है। आरोपित भी कानून का छात्र है और उसकी 2020 में इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी।

आपत्तिजनक वीडियो बनाए

टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि मई 2021 में तुषार कार से धार स्थित होटल ले गया और शादी करने का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। उसने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।

इसके बाद आरोपित ने अलग अलग होटलों में बुलाकर संबंध बनाए। उसने धमका कर कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे।

रविवार को पीड़िता द्वारा शादी का पूछने पर तुषार ने धमकाया और उसके पिता को काल कर अभद्रता की। टीआइ के मुताबिक शुन्य पर कायमी कर केस धार कोतवाली पुलिस को जांच सौंपी जा रही है।

शादीशुदा महिलाओं से दुष्कर्म

पुलिस ने एक अन्य महिला की शिकायत पर सुनील राठौर निवासी सुंदेल सतवास देवास के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिवपुरी निवासी पीड़िता से आरोपित की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। मायके आने पर आरोपित मिलने के लिए होटल ले गया और शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता ने मकर संक्रांति पर उसने पिता को घटना बताई और मंगलवार को केस दर्ज करवाया। इसी तरह एक अन्य महिला ने चंदनसिंह चौहान निवासी अल्कापुरी के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-offensive-videos-made-after-raping-law-student-in-indore-case-registered-8379177
#इदर #म #ल #छतर #स #दषकरम #क #बद #बनय #आपततजनक #वडय #कस #दरज