0

इंदौर में वंचित बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां: मानवता की पहचान संस्था के शिक्षा केंद्रों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया वार्षिकोत्सव – Indore News

बसंत पंचमी के अवसर पर संस्था मानवता की पहचान द्वारा इंदौर में आयोजित “भविष्य का भारत” वार्षिकोत्सव 2025 में वंचित बस्तियों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। संस्था के चार शिक्षा केंद्रों में पढ़ने वाले इन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्

.

कार्यक्रम में छात्र आयुष ने संस्था का विस्तृत परिचय देते हुए उनके सेवा कार्यों की जानकारी साझा की। संस्था की प्रमुख सदस्य दीप्ति सिंह ने बताया कि अनुराग सचदेव और उनके साथियों की प्रेरणा से शुरू हुए इस अभियान ने अब इंदौर की चार बस्तियों के साथ-साथ भोपाल और उज्जैन तक विस्तार कर लिया है। उन्होंने नए क्लासरूम बनाने की भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराया।

मां दुर्गा पर आधारित प्रस्तुति

कार्यक्रम संयोजक पंकज अहिरवार के अनुसार, बच्चों ने रामायण, योग नृत्य, भारतीय संस्कृति पर आधारित विविध नृत्य और शिव तांडव जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा, बच्चों ने “भविष्य का भारत” विषय पर वक्तव्य, श्री राम स्तुति, अर्थ सहित दोहे और मंत्रों का पाठ तथा शिक्षा पर आधारित विशेष प्रस्तुतियां भी दीं। यह आयोजन वंचित वर्ग के बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास साबित हुआ।

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते वरुण कपूर

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते वरुण कपूर

कार्यक्रम के होस्ट अक्षत विजयवर्गीय बताते हैं कि कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एडीजीपी वरुण कपूर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में समाजजनों, कार्यकर्ताओं, बस्ती के लोगों के साथ परिवारजनों और इंदौर की कई प्रमुख हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं, जिसमें एडीजीपी वरुण कपूर सर प्रमुख रहे। इसके अन्य संदीपन आर्य मुस्कान ग्रुप, पंडित राहुल यादव कालका मंदिर, सुरजीत सिंह वालिया भाजपा नेता, अशोक अधिकारी भाजपा वरिष्ठ नेता, दीपेश यादव युवा नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं, सम्मिलित हुए परिवारजन, अतिथि, सहयोगी सभी ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों, संचालित उपक्रमों (शिक्षा केंद्र, वृद्ध आश्रम और 24 × 7 रक्त सेवा) तथा बस्ती के बच्चों की अनुपम प्रतिभा की सराहना की। अंत में मां भारती और मां सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अनुराग सचदेव के आभार व्यक्त किया।

भगवान शिव पर आधारित नृत्य प्रस्तुति

भगवान शिव पर आधारित नृत्य प्रस्तुति

सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देतीं बालिकाएं

सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देतीं बालिकाएं

कार्यक्रम में शामिल अतिथि एवं आयोजक संस्था के पदाधिकारी

कार्यक्रम में शामिल अतिथि एवं आयोजक संस्था के पदाधिकारी

कार्यक्रम में शामिल अतिथि

कार्यक्रम में शामिल अतिथि

बच्चों ने किया सामूहिक डांस

बच्चों ने किया सामूहिक डांस

#इदर #म #वचत #बचच #न #द #शनदर #परसततय #मनवत #क #पहचन #ससथ #क #शकष #कदर #क #बचच #न #रगरग #करयकरम #क #सथ #मनय #वरषकतसव #Indore #News
#इदर #म #वचत #बचच #न #द #शनदर #परसततय #मनवत #क #पहचन #ससथ #क #शकष #कदर #क #बचच #न #रगरग #करयकरम #क #सथ #मनय #वरषकतसव #Indore #News

Source link