0

इंदौर में वकीलों के खिलाफ परदेशीपुरा थाने पर नारेबाजी: पीड़ित और रहवासियों ने की गिरफ्तार की मांग, तुकोगंज थाने में भी वकीलों पर FIR की तैयारी – Indore News

इंदौर के परदेशीपुरा में होली के दिन गुलाल फेंकने पर विवाद करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की। इस मामले में रविवार को स्थानीय रहवासी और भोई समाज के लोग थाने पहुंचे और वकीलों के खिलाफ नारेबाजी की। रविवार को राजू भोई और

.

गुलाल फेंकने की बात पर हुआ था विवाद पुलिस के मुताबिक होली के दिन गुलाल फेंकने की बात पर राजू भोई के साथ वकीलों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने पहले आवेदन लिया था। मेडिकल के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था।

वकीलों ने किया था हंगामा,चक्काजाम केस दर्ज होने पर वकीलों ने हाइकोर्ट के सामने शनिवार को जमकर हंगामा किया। पुलिस से उनकी बहस भी हुई। टीआई जितेन्द्र यादव के साथ मारपीट भी की गई। वहीं एसीपी विनोद दीक्षित की भी वर्दी खींची गई। उक्त मामले में टीआई के साथ अभद्रता में वकीलों पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी रिपोर्ट पुलिसकर्मी की शिकायत पर बिना अनुमति के प्रदर्शन को लेकर की गई थी।

थाना प्रभारियों ने डीपी लगाकर किया विरोध रविवार को इंदौर के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी वॉट्सऐप डीपी को ब्लैक कर विरोध जताया। इस मामले में अफसरों ने भी टीआई और पुलिसकर्मियों के साथ हुए व्यवहार को लेकर खेद जताया है।

वकीलों पर एक और एफआईआर की तैयारी तुकोगंज थाने पर रविवार शाम एक व्यक्ति वकीलों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचा था। उसने बताया कि वह वकीलों के प्रदर्शन के दौरान वहां से जा रहा था। इस दौरान उसके साथ वकीलों ने मारपीट की। इस मामले में व्यक्ति के थाने पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों को जानकारी दी गई है। वकीलों के खिलाफ एक और एफआईआर को लेकर तैयारी चल रही है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fresidents-reached-the-police-station-with-lawyers-134652237.html
#इदर #म #वकल #क #खलफ #परदशपर #थन #पर #नरबज #पड़त #और #रहवसय #न #क #गरफतर #क #मग #तकगज #थन #म #भ #वकल #पर #FIR #क #तयर #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/residents-reached-the-police-station-with-lawyers-134652237.html