0

इंदौर में वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर पर आयोजन: साप्ताहिक गीत संगीत कार्यक्रम में गायिका जयमाला लाड़ का किया सम्मान – Indore News

महालक्ष्मी नगर स्थित पायनियर संस्थान में संचालित वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर के साप्ताहिक गीत संगीत कार्यक्रम में महालक्ष्मी नगर की रहवासी प्रसिद्ध गायिका जयमाला लाड़ का सम्मान किया गया। विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को सेंटर पर आमंत्रित कर उनको अपने क

.

इसी क्रम में इस बार संगीत के क्षेत्र से जुड़ी प्रसिद्ध हस्ती गायिका जयमाला लाड़ को आमंत्रित किया गया। जयमाला लगभग 12 वर्ष से संगीत से जुड़ी हुई हैं एवं उन्होंने संगीत में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी वे अपनी प्रस्तुतियां देती रही हैं। इनका स्वागत शारदा चौधरी, रोहिणी पाठक एवं सीमा जोशी ने किया।

गायिका जयमाला लाड़ को मोमेंटो भेंट करती एक सदस्य

इस अवसर पर जयमाला ने कहा कि उन्हें अपनी ही कॉलोनी के वरिष्ठजन के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है और वरिष्ठजन द्वारा गाए गए गीत सुनकर मन प्रफुलित हो गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन की संगीत के प्रति लगन देखकर मन गदगद हो गया। उनका मानना है कि संगीत हर दर्द की दवा है एवं जो भी व्यक्ति संगीत में रुचि रखता है या जुड़ा रहता है वह कभी अपने आप को अकेला महसूस नहीं कर सकता, न ही वह कभी उदास रह सकता है।

कार्यक्रम में लगभग 35 महिला-पुरुष वरिष्ठ सदस्यों ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर जयमाला लाड़ ने सदस्यों के आग्रह पर पाकीज़ा फिल्म का गीत मौसम है आशिकाना… गाकर खूब दाद बटोरी। उन्होंने जब वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर युगल गीत गाए तो उपस्थित वरिष्ठजन आनंदित हो उठे। सेंटर के समन्वयक राजन रानाडे ने सेंटर की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन माधव मोटवानी ने किया।

#इदर #म #वरषठ #नगरक #ड #कयर #सटर #पर #आयजन #सपतहक #गत #सगत #करयकरम #म #गयक #जयमल #लड #क #कय #सममन #Indore #News
#इदर #म #वरषठ #नगरक #ड #कयर #सटर #पर #आयजन #सपतहक #गत #सगत #करयकरम #म #गयक #जयमल #लड #क #कय #सममन #Indore #News

Source link