वार्ष्णेय समाज का होली मिलन समारोह
इंदौर में वार्ष्णेय समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अक्रूर जी महाराज की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर समाज की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ।
.
नई कार्यकारिणी में एस के वार्ष्णेय को अध्यक्ष, राजीव गुप्ता को सचिव और संदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही महिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
वार्ष्णेय समाज का होली मिलन समारोह
समारोह में होली तंबोला का आयोजन किया गया। कई सदस्य राधा के वेश में पहुंचे। फाग उत्सव के दौरान राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 50 से अधिक सदस्य शामिल हुए और सभी दंपतियों को वार्षिक उपहार दिए गए।
सदस्यों ने अपने जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर समाज सेवा का संकल्प लिया। राधा के वेश में आईं सारिका गुप्ता, रूबी गुप्ता और विनय गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन संदीप गुप्ता के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

राधा-कृष्ण के वेश में आईं सारिका , रूबी और विनय को पुरस्कृत किया गया।

वार्ष्णेय समाज की नई कार्यकारिणी का गठन
#इदर #म #वरषणय #समज #क #नई #करयकरण #क #गठन #एस #क #वरषणय #बन #अधयकष #समरह #म #रधकषण #सग #खल #फल #क #हल #Indore #News
#इदर #म #वरषणय #समज #क #नई #करयकरण #क #गठन #एस #क #वरषणय #बन #अधयकष #समरह #म #रधकषण #सग #खल #फल #क #हल #Indore #News
Source link