0

इंदौर में शोर पर लगाम… एक हजार मोडिफाइड साइलेंसर पर महिला टीआई ने चलाया रोड रोलर

इंदौर के होलकर कालेज के सामने ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहनों से जब्त किए मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया। करीब एक हजार से अधिक साइलेंसर को जब सड़क पर बिछाया गया तो आधा किलोमीटर तक साइलेंसर ही नजर आ रहे थे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 07:56:35 AM (IST)

Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 08:13:21 AM (IST)

इंदौर में होलकार कॉलेज के सामने साइलेंसर जमाकर चलाया गया रोड रोलर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पिछले कुछ माह से यातायात प्रबंधन द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक दो हजार से अधिक मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए जा चुके हैं।

बुधवार को यातायात प्रबंधन द्वारा होलकर कॉलेज से लगे सर्विस रोड पर रोड रोलर से एक हजार साइलेंसर नष्ट किए गए। कई वाहन चालक बुलेट (दोपहिया) में मोडिफाइड साइलेंसर लगा लेते है और तेज आवाज निकलते हुए गुजरते हैं, जिससे अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं।

naidunia_image

143 साइलेंसर जब्त किए जा चुके हैं

यातायात प्रबंधन पिछले कुछ माह से बुलेट में लगे मोडिफाइड साइलेंसर को जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है। अब तक दो हजार 143 साइलेंसर जब्त किए जा चुके हैं।

naidunia_image

बुधवार सुबह होलकर साइंस कालेज से लगे लेकर सर्विस रोड पर यातायात प्रबंधन टीम ने कतार में एक हजार से अधिक साइलेंसर बिछाए और फिर रोड रोलर से सभी साइलेंसर को जब्त कर दिया गया।

naidunia_image

पटाखे जैसी आवाज निकलती है

यातायात प्रबंधन एडीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि कई वाहन चालक अपने वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर लगवा लेते हैं, जिसके बाद पटाखे जैसी तेज आवाज निकालते हैं, जिससे आसपास से निकल रही महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों को खासी परेशानी होती है।

naidunia_image

कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। पिछले माह करीब 350 साइलेंसर नष्ट किए थे। बुधवार को एक हजार से अधिक साइलेंसर नष्ट किए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

दुकानों पर नहीं हो रही कार्रवाई

इधर, प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे आटो पार्ट्स की दुकानों पर दो से 12 हजार रुपये में अलग-अलग तरह के मोडिफाइड साइलेंसर बिना किसी रोकटोक के बिक रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बता दें कि पिछले वर्ष ही मई माह में यातायात पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की थी।

naidunia_image

अलग-अलग आटो पार्ट्स की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए मोडिफाइड साइलेंसर को जब्त किए थे। दो दुकानदारों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। यातायात एडीसीपी तिवारी ने बताया कि ऐसी दुकानों की सूची तैयार की जा रही है।

लगातार हो रही कार्रवाई

यातायात प्रबंधन पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर अपने-अपने जोन के मुख्य मार्गों, चौराहों पर तेज/कर्कश ध्वनि निकालने वाले मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। इसमें साइलेंसर जब्ती के साथ ही वाहन चालक पर आर्थिक दंड भी लगाया जा रहा है।

Source link
#इदर #म #शर #पर #लगम.. #एक #हजर #मडफइड #सइलसर #पर #महल #टआई #न #चलय #रड #रलर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-action-on-noise-in-indore-woman-ti-drives-road-roller-on-1000-modified-silencers-8372128