महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज की 5148वीं जयंती के अवसर पर 28 सितंबर को अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था *श्री अग्रसेन क्लब* द्वारा बास्केटबॉल स्टेडियम में अविनाथ गुप्ता और राहुल सोलंकी लाइव एंड लाउंड म्यूजिक कन्सर्ट आयोजित किया गया। इसमें वैश्य समाज के 70
.
कार्यक्रम में मुंबई से मशहूर सिंगर अविनाश गुप्ता ने अपनी 6 मेंबर्स की बैंड के साथ “तेरी दीवानी” व राहुल सोलंकी (अग्निकुला ) ने अपनी 7 मेंबर्स की बैंड के साथ “केसरिया बालम” गाकर समां बाँध दिया। कार्यक्रम में रॉक, राजस्थानी, मारवाड़ी और फिल्मी नए पुराने गीतों पर दर्शकों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में एंट्री, मध्यांतर और कार्यक्रम समापन पर लकी ड्रॉ द्वारा 71000 के पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम प्रमुख परामर्शदाता प्रेमचंद गोयल, निखिल शीतल अग्रवाल, राधा देवी मित्तल, पुष्पा ऐरन, कमल किशोर गर्ग, उषा राजेश बंसल (पंप) के सान्निध्य में हुआ।
कार्यक्रम की रूपरेखा श्री अग्रसेन क्लब के संरक्षक राजेश ऊषा बंसल, राजेंद्र राजकिरण गोयल, प्रयोग शेराली गर्ग, मनीष किरण खजांची, पवन मंजू सिंघल, राम बाबू लक्ष्मीबाई अग्रवाल, सुरेश कृष्णा, शैलेश प्रीति गर्ग, दुर्गेश निशा अग्रवाल, राहुल प्रियंका गोयल के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, पीडी अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष अग्रवाल समाज राजेश बंसल, पवन सिंघानिया, राकेश अग्रवाल, टीकमचंद्र गर्ग, विष्णु बिंदल, जगदीश गोयल, मयंक बंसल, अविनाश अग्रवाल, विजय गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था नारायण मीना गोयल, गजेंद्र रिंकू अग्रवाल, सुरभि राजेश अग्रवाल, शुभम प्रियंका अग्रवाल, उमेश सपना मंगल, प्रकाश अंजली बंसल, निलेश प्रज्ञा अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, संदीप अलका अग्रवाल, विशाल मीनू अग्रवाल की रही। पूरे कार्यक्रम को संजोने का काम आशीष वंदना मित्तल, राम कविता अग्रवाल द्वारा किया गया। कृष्णा अंकिता अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में विशेष भूमिका रही।
#इदर #म #शर #अगरसन #कलब #क #लइव #कनसरट #अगरसन #महरज #क #जयत #पर #वशय #समजजन #ननसटप #हई #इटसट #लइव #मयजक #परपर #जश #म #थरक #Indore #News
Source link