दीपावली से पहले अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर को देने की घोषणा करने पर मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। कर्मचारियों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हम भी परिवार के साथ अच्छे से
.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बहुत कम वेतन मिलता है। दीपावली पर्व पर होने वाले खर्च को वहन करने की स्थिति में वे नहीं थे। हमने दीपावली से पहले अक्टूबर माह का वेतन देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की तकलीफ समझी और 28 अक्टूबर को वेतन देने का ऐलान किया है। इससे कम वेतन पाने वाले सभी कर्मचारी खुश हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ जिला इंदौर के अध्यक्ष इंजी. मनोज राठौर, कर्मचारी जिला शिक्षा केंद्र इंदौर की राखी शर्मा और कर्मचारी जनपद शिक्षा केंद्र देपालपुर के सुमित जोशी ने भी दीपावली से पूर्व वेतन देने की घोषणा पर खुशी जताई है। जिला इंदौर के अध्यक्ष इंजी. मनोज राठौर का कहना है कि इस बार हमारी भी खुशियों की दीपावली होगी। इसके लिए सभी कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
#इदर #म #सवद #करमचरयअधकरय #क #भ #मनग #खशय #क #दवल #सएम #ड #यदव #दवर #अकटबर #क #वतन #दन #क #घषण #स #करमचरय #क #खल #चहर #Indore #News
#इदर #म #सवद #करमचरयअधकरय #क #भ #मनग #खशय #क #दवल #सएम #ड #यदव #दवर #अकटबर #क #वतन #दन #क #घषण #स #करमचरय #क #खल #चहर #Indore #News
Source link