इंदौर में संस्था सच्चिदानंद सांई लोक कल्याण समिति का सेवाकार्य: स्वास्थ्य शिविर में 551 लोगों ने कराया परीक्षण, इंदौर को सेहत में भी नंबर वन बनाने का लिया संकल्प – Indore News

इंदौर में संस्था सच्चिदानंद सांई लोक कल्याण समिति का सेवाकार्य:  स्वास्थ्य शिविर में 551 लोगों ने कराया परीक्षण, इंदौर को सेहत में भी नंबर वन बनाने का लिया संकल्प – Indore News

संस्था सच्चिदानंद सांई लोक कल्याण समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर में 551 लोगों ने परीक्षण कराया। इसमें संस्था ने स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य में भी इंदौर को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया।

.

शिविर प्रभारी चंद्रकांत कुंजीर चंदू और संस्था के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा लवकुश आवास बिहार स्थित साईं बाबा मंदिर परिसर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा कई मरीजों की जांच की गई। शिविर में आमजन, मातृशक्तियों ने इस सुविधा का लाभ लिया। शिविर में संकल्प लिया कि इंदौर को स्वच्छता में तो नंबर वन बनाया ही है साथ अब स्वास्थ्य में भी नंबर वन बनाएंगे।

शिविर का शुभारंभ विधायक रमेश मेंदोला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विधायक मेंदोला ने भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, इसमें नाक, कान, गला, गुर्दा, फिजिशियन, हृदय रोग सहित अन्य स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीमों ने जांच की। यह शिविर 9 बजे से दोपहर 2 तक चला। इसमें 551 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। लोगों को नि:शुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत रहेगी, उनका ऑपरेशन भी नि:शुल्क कराया जाएगा।

शिविर में डॉ. ऋषि अजय खन्ना, डॉ. तिसला छाबड़ा, डॉ. बीसी शुक्ला, डॉ. विनय उपाध्याय, डॉ. राजेश योगी, डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. दीपक जैन, डॉ. कमलेश पाद, डॉ. पांडुरंग गायकवाड, डॉ. नर्मदा प्रसाद सैनी आदि ने अपनी सेवाए दीं।

इस अवसर पर पूर्व एमआईसी सदस्य चंदू राव शिंदे, भाजपा नेता सुरजीत सिंह वालिया, वीरपाल सिंह, मिलिंद दिघे, करण कुंजीर, शैलजा सिंह, स्वाति मोहिते, लवली जाधव, श्याम सुंदर शर्मा, सतीश पवार, ओम पानेरी, प्रदीप दिवेदी, जय सिंह ठाकुर सहित कई लोग विशेष रूप से मौजूद थे।

#इदर #म #ससथ #सचचदनद #सई #लक #कलयण #समत #क #सवकरय #सवसथय #शवर #म #लग #न #करय #परकषण #इदर #क #सहत #म #भ #नबर #वन #बनन #क #लय #सकलप #Indore #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *