0

इंदौर में सड़क पर चिपकाई कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर, मंदिर पर हमले का विरोध

कनाड़ा में मंदिरों और भारतीय नागरिकों पर हुए हमले का इंदौर में भी विरोध हुआ। इंदौर में रीगल प्रतिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास सड़क पर पोस्टर लगाए गए थे। शहर की सड़कों पर जस्टिन ट्रूडो के साथ कनाडा का झंडा चिपका नजर आया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 10:21:17 AM (IST)

Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 10:42:26 AM (IST)

इंदौर में इस तरह सड़क पर कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ पोस्टर लगाकर जताया विरोध।

HighLights

  1. कनाड़ा में पिछले दिनों हुआ था हिंदू मंदिरों पर हमला।
  2. इस मामले में इंदौर में भी लोगों ने इसका विरोध किया है।
  3. मप्र सिख यूथ फोरम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर और वहां का झंडा मंगलवार सुबह इंदौर की सड़क पर चिपका नजर आया। कनाडा में मंदिरों और भारतीय नागरिकों पर हुए हमले के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए यह किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने सुबह रीगल चौराहे और गांधी प्रतिमा के आसपास सड़क पर पोस्टर चिपकाए थे। जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, देवेंद्रसिंह यादव ने विरोध दर्ज करवाने का अनोखा तरीका चुना।

जेब्रा क्रासिंग पर लगाए गए थे पोस्टर

यह पोस्टर जेब्रा क्रासिंग पर लगाए गए थे, जिससे रेड सिग्नल पर यहां रुकने वाले लोग इसे देख सकें। मंगलवार सुबह जो लोग भी यहां रुके वो यह पोस्टर देखने लगे। पोस्टर में इसमें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर के साथ मुर्दाबाद लिखा हुआ था। देशभर के कई शहरों में कनाडा में मंदिरों पर हुए हमलों का विरोध हो रहा है। लेकिन इंदौर में हुए विरोध की चर्चा हर जगह हो रही है।

राष्ट्रीय सिख संगत ने की निंदा

राष्ट्रीय सिख संगत ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। मप्र व छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सिख संगत के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीतसिंह नारंग और संगत के प्रांत अध्यक्ष व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री इंदर जीत सिंह खनूजा ने कहा संगत देश के सभी सिखों से यह अपील भी करती है कि वह ऐसे कुकृत्यों की निंदा करे और पाकिस्तान के हाथों बिके हुए गद्दारों को सख्त संदेश दे।

naidunia_image

मंदिर पर हुए हमले के विरोध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

कनाडा के ब्रैम्पटन में पिछले दिनों हिंदू महासभा के मंदिर पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को मप्र सिख यूथ फोरम ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां सिख समाज के लोगों ने तिरंगा लेकर भारत माता की जय और कनाडा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। बड़ी संख्या में समाज के युवा दोपहर में संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की।

naidunia_image

इसके बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त सपना लोवंशी को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की है कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। कनाडा सरकार को बाध्य करे कि वह इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। इस मौके पर मप्र सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा, सिख समाज के वरिष्ठ त्रिलोचन सिंह वासु, अजीत सिंह नारंग, इंद्रजीत सिंह खनूजा, प्रितपाल भाटिया, दानवीर सिंह छाबड़ा आदि मौजूद थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-canadian-pm-justin-trudeau-picture-pasted-on-indore-road-protest-against-attack-on-temple-8358212
#इदर #म #सडक #पर #चपकई #कनड #क #पएम #जसटन #टरड #क #तसवर #मदर #पर #हमल #क #वरध