इंदौर में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुंदन नगर में डॉक्टर सुनील साहू अपने क्लीनिक पर थे। मरीज बनकर कुछ बदमाश वहां आए। उन्होंने एक युवक से डॉक्टर से इलाज कराया। डॉक्टर को फीस भी चुकाई और इसके बाद अचानक उन्हें गोली मार दी।
By Kuldeep Bhawsar
Publish Date: Sat, 28 Dec 2024 12:35:38 AM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Dec 2024 01:05:10 AM (IST)
HighLights
- इंदौर के कुंदन नगर में हुई यह वारदात।
- चेहरे पर नकाब चढ़ाकर आए थे बदमाश।
- मूल रूप से गुना के थे डॉक्टर सुनील साहू।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। परदेशीपुरा में हुए कत्ल के बाद कुंदन नगर में भी डाॅ. सुनील साहू की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश डाॅक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे।
उपचार के बाद बदमाशों ने रूपये लूटे और सीने में गोली दाग दी। टीआई निरज बिरथरे के मुताबिक घटना गली नंबर एक में रात करीब पौने 11 बजे हुई। 34 वर्षीय डाॅ. सुनील साहू क्लिनिक पर बैठे हुए थे।
तीन बदमाशों ने साथ आए युवक का उपचार करवाया और उन्हें फीस दी। जैसे ही साहू ने खुले रुपये लौटाने के लिए जेब से रूपये की गड्डी निकाली एक बदमाश ने पिस्टल तान ली।
उनसे रूपये मांगे और सीने में गोली दाग दी। घटना के वक्त साहू का कर्मचारी दीपक चौहान (कुंदन नगर) भी मौजूद था।
फोन पर कहा था मेरे पेशेंट आने वाले हैं
- घटना के पूर्व करीब नौ बजे डाॅ. साहू ने दीपक को काॅल कर कहा था कि मेरे कुछ पेशेंट आने वाले हैं। उस वक्त डाॅ.साहू भैंसलाय स्थित क्लिनिक पर थे।
- बदमाशों ने डाॅक्टर को सर्दी खांसी होना बताई और कहा कि वे पहले भी उपचार करवाने आए थे और उनके द्वारा दी गई दवाई से काफी राहत भी मिली है।
- बदमाशों ने पांच दिन का कोर्स लिखवाया और डाक्टर को गोली मार दी।
- दीपक ने बताया कि राकेश के नाम से अपाइंटमेंट लिया गया था। एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बदमाशों ने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा था।
कर्मचारी को भी धमकाया
- बदमाशों ने कुंदन को भी धमकाया और उससे मोबाइल बंद करवाया। बदमाशों ने दीपक का मुह दीवाल की तरफ करवाया और भाग गए।
- स्वजन के मुताबिक डाॅ.साहू मूलत: कुमराज (गुना) के रहने वाले थे। उन्होंने ग्वालियर से बीएचएमएस किया था।
- करीब दो साल पहले ही उनकी वीआईपी परस्पर नगर में रहने वाली सोनाली से शादी हुई थी।
- उन्होंने तीन माह पहले ही कुंदन नगर में जीवन धारा क्लिनिक खोला था।
- डाॅ. साहू राऊ स्थित मिनेश अस्पताल में भी जाॅब करते थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-doctor-shot-dead-late-night-in-indore-criminals-came-posing-as-patients-8374024
#इदर #म #सनसनखज #घटन #डकटर #क #गल #मरकर #हतय #मरज #बनकर #आए #थ #बदमश