सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 65वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा में मन बडजत्या और तीर्थ गोयल के बीच 13वर्ष बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला होगा। नायशा पुरोहित बालिका वर्ग एवं अशांक मिश्रा 11वर्ष बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में हैं।
.
नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में मन बडजत्या ने तीर्थ गोयल को 15-5,15-7 से और अशांक मिश्रा ने अयांश मिश्रा को 15-3,15-0 से हराया। तीर्थ गोयल ने अद्वैत सिंह चौहान को 15-6,12-5 से पराजित किया। 11वर्ष आयु में अयांश मिश्रा ने रित्वी दवे को 15-7,15-6 से हराया। अन्य लीग मुकाबले में अद्वैत सिंह चौहान ने नायशा पुरोहित को 15-9,15-6 से पराजित किया। नायशा पुरोहित का बालिका वर्ग का फाइनल रित्वी दवे से है, मुकाबले लीग आधार पर हो रहे हैं।
नायशा पुरोहित
तीर्थ गोयल
मन बडजत्या
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fsartaj-league-badminton-competition-in-indore-134215109.html
#इदर #म #सरतज #लग #बडमटन #सपरध #मन #तरथ #अशक #और #नयश #सरतज #लग #क #फइनल #म #Indore #News