आर्य समाज संचार नगर इंदौर और गुरु विरजानंद वैदिक ट्रस्ट ने 42वां हिंदू सर्वजातीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 9 मार्च को सुबह 11 बजे से इंदौर के संतोष सभागृह में हुआ।
.
सम्मेलन में मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश से युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में करीब 700 प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें अविवाहित, विधवा-विधुर, तलाकशुदा और प्रौढ़ व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। युवतियों का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रखा गया।
मंच पर अतिथि, आयोजक और प्रत्याशी
सम्मेलन में सर्वजातीय परिणय स्मारिका का विमोचन किया गया। इस स्मारिका में 350 युवतियों और 500 युवकों का बायोडाटा और फोटो शामिल हैं। मंच पर परिचय देने वाली युवतियों को यह पुस्तिका मुफ्त दी गई। सम्मेलन के मुख्य संयोजक आचार्य भानु प्रताप वेदालंकार ने बताया कि आर्य समाज पिछले 20 वर्षों से यह सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इस बार के सम्मेलन में लगभग 20-22 रिश्ते तय हुए। उल्लेखनीय है कि कई अविवाहित युवकों ने विधवा और तलाकशुदा युवतियों में रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में जीवनसाथी की तलाश में इंदौर, भोपाल, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, ग्वालियर, रीवा, सागर, जबलपुर, सतना और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) सहित कई शहरों से प्रत्याशी आए।

समारोह में उपस्थित विभिन्न समाजजन

सम्मेलन में बड़ी संख्या में अभिभावक और प्रत्याशी शामिल हुए
#इदर #म #सरवजतय #ववहक #मलन #आठ #रजय #स #आए #यवकयवतय #क #परचय #सममलन #रशत #तय #Indore #News
#इदर #म #सरवजतय #ववहक #मलन #आठ #रजय #स #आए #यवकयवतय #क #परचय #सममलन #रशत #तय #Indore #News
Source link