0

इंदौर में सर्वधर्म रोजा इफ्तार का आयोजन: मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग हुए शामिल, शेर-ओ-शायरी भी हुई – Indore News

रोजा इफ्तार के बाद नमाज अदा करते हुए रोजेदार।

इंदौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने सर्वधर्म रोजा इफ्तार का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश में धार्मिक सद्भाव और एकता को मजबूत करना था।

.

शहर काजी इसरत अली ने रोजा इफ्तार के बाद नमाज अदा की। उन्होंने देश में शांति की दुआ मांगी। काजी ने लोगों को पैगंबर मोहम्मद के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रमजान में जैसे भूख-प्यास पर संयम रखा जाता है, वैसे ही छोटे विवादों से बचना चाहिए।

रोजा इफ्तार करते हुए समाजजन

डॉ. भरत कुमार ओझा ने कार्यक्रम को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने शेर-ओ-शायरी के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया।

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु परमार, महमूद कुरेशी, अलीम अमन बजाज समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सैकड़ों समाजसेवियों की उपस्थिति हुए।

कार्यक्रम में कई नेता और वरिष्ठजन हुए शामिल

कार्यक्रम में कई नेता और वरिष्ठजन हुए शामिल

#इदर #म #सरवधरम #रज #इफतर #क #आयजन #मसलम #समज #क #सकड #लग #हए #शमल #शरओशयर #भ #हई #Indore #News
#इदर #म #सरवधरम #रज #इफतर #क #आयजन #मसलम #समज #क #सकड #लग #हए #शमल #शरओशयर #भ #हई #Indore #News

Source link