0

इंदौर में सर्व ब्राह्मण परिचय सम्मेलन 9 मार्च को: 1500 उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त, विदेशों से भी आए पंजीयन – Indore News

इंदौर में आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को शुभकारज गार्डन में होगा। सम्मेलन में 1500 से अधिक प्रविष्टियां मिली हैं। इनमें भारत के हिंदी भाषी राज्यों के साथ अमेरिका और यू

.

सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन की व्यवस्था के लिए 130 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है।

मंच पर होने वाली गतिविधियों को मेगा स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। सभी प्रतिभागियों का सचित्र विवरण बहुरंगी पुस्तिका ‘परिचय दर्पण’ में प्रकाशित किया जाएगा। अधिकतर प्रतिभागी डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, एमसीए और आईटी प्रोफेशनल हैं।

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई वरिष्ठजन को आमंत्रित किया गया है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर, ज्योतिषी, संपर्क और पूछताछ केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।

#इदर #म #सरव #बरहमण #परचय #सममलन #मरच #क #उचच #शकषत #यवकयवतय #क #परवषटय #परपत #वदश #स #भ #आए #पजयन #Indore #News
#इदर #म #सरव #बरहमण #परचय #सममलन #मरच #क #उचच #शकषत #यवकयवतय #क #परवषटय #परपत #वदश #स #भ #आए #पजयन #Indore #News

Source link