0

इंदौर में सामने आया संघ प्रचारिका से चेन-स्नैचिंग का VIDEO: परदेशीपुरा में बुजुर्ग महिला की चेन लूटने वाला भी पकड़ाया,40 से ज्यादा अपराध हैं दर्ज – Indore News

इंदौर के परदेशीपुरा में संघ प्रचारिका के साथ लूट की वारदात हो गई। घटना से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है। इधर, परदेशीपुरा पुलिस ने एक माह पहले 75 साल की किराना व्यापारी बुजुर्ग महिला से लूट के वाले आरोपी को भी पकड़ा है। पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी

.

इधर, 25 अक्टूबर को 75 साल की महिला मिथिलेश बाई पति बालाजी अग्रवाल के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने कमल उर्फ अजय राम बलाई को पकड़ा है। आरोपी पर लूट और चोरी के करीब 40 अपराध दर्ज हैं। आरोपी मिथिलेश बाई की किराना दुकान पर चॉकलेट लेने आया था। बातों में लगाकर उनसे टोस्ट मांगे और उनके पीछे पलटते ही गले पर झपट्‌टा मारकर चेन ले भागा था। पुलिस ने लगातार कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को दबोच लिया। आरोपी से संघ प्रचारिका के साथ हुई लूट के मामले में भी पूछताछ की जा रही है।

#इदर #म #समन #आय #सघ #परचरक #स #चनसनचग #क #VIDEO #परदशपर #म #बजरग #महल #क #चन #लटन #वल #भ #पकड़य40 #स #जयद #अपरध #ह #दरज #Indore #News
#इदर #म #समन #आय #सघ #परचरक #स #चनसनचग #क #VIDEO #परदशपर #म #बजरग #महल #क #चन #लटन #वल #भ #पकड़य40 #स #जयद #अपरध #ह #दरज #Indore #News

Source link