गांधी नगर क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड अर्जुन सोलंकी (35) ने शुक्रवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने 8 साल की बेटी को पैसे देकर बाहर भेज दिया। जब बेटी वापस लौटी, तो पिता को गंभीर हालत में देखकर घबरा गई। पड़ोसियों ने उसे अस्पता
.
ऑनलाइन गेमिंग बनी वजह
परिवार ने बताया कि अर्जुन ऑनलाइन गेमिंग और कर्ज के दबाव से परेशान था। पुलिस के अनुसार, अर्जुन ने जहरीला पदार्थ खाकर और खुद को चाकू से घायल कर यह कदम उठाया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्जदारों का जिक्र है।
पहले भी लिया था भारी कर्ज
अर्जुन के बड़े भाई महेश ने बताया कि वह पहले आलोट में रिक्शा चलाता था, जहां उसने 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था। यह कर्ज परिवार ने चुका दिया। इसके बाद अर्जुन इंदौर आकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगा, लेकिन यहां भी उसने 4-5 लाख रुपए का कर्ज ले लिया। कर्जदारों के लगातार दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया।
आत्महत्या की कोशिश का वीडियो भेजा था
महेश ने बताया कि दो महीने पहले अर्जुन ने सुसाइड की कोशिश की थी। उसने अपने भाई को सुसाइड नोट और जहरीला पदार्थ खाने का वीडियो भेजा था। उस समय समय रहते उसे बचा लिया गया था।
अर्जुन ने अपनी बेटी ईशिका को पैसे देकर बाहर भेजा। इसके बाद उसने गेट बंद कर जहरीला पदार्थ खा लिया और चाकू से खुद को घायल कर लिया। बेटी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पत्नी को फोन किया। लेकिन तब तक अर्जुन की मौत हो चुकी थी।
घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में अर्जुन ने कर्जदारों का जिक्र किया है, जो उसे लगातार परेशान कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fsecurity-guard-troubled-by-online-gaming-and-debt-commits-suicide-134314384.html
#इदर #म #सकयरट #गरड #न #कय #ससइड #ऑनलइन #गमग #और #करज #स #थ #परशन #जहर #खय #फर #खद #क #चक #मर #Indore #News