हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि सिरपुर से पहले भी मुस्लिम युवकों को हिंदू युवतियों के साथ पकड़ा जा चुका है। सिरपुर लव जिहाद का अड्डा है। पुलिस प्रशासन को मुहिम चलाना चाहिए। युवती की मां ने बदनामी के डर से शिकायत करने से मना कर दिया है।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 05:19:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 05:47:49 PM (IST)
HighLights
- युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में थे।
- मोबाइल में कईं युवतियों से चैटिंग मिली है।
- इन्हें चंदननगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा। युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में थे। मोबाइल में कईं युवतियों से चैटिंग मिली है। दोनों को चंदननगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। शिकायतकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाया है।
- बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि सिरपुर क्षेत्र में मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ घूम रहा है। कुछ लोगों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया।
- युवक पहले हिंदू नाम बता कर गुमराह करने लगा। आईडी कार्ड मांगने पर उसने मुस्लिम नाम बताया।
- मूलत:कन्नौज(उप्र)निवासी युवक सहयोग नगर में रहता है। वह चूड़ी का काम करता है।
- उसने पूछताछ में बताया रिश्ते की बहन सुहाना ने युवती से दोस्ती करवाई है। दोनों टहलने के लिए सिरपुर तालाब की तरफ आए थे।
- युवक इंस्टाग्राम के माध्यम से अन्य हिंदू युवतियों से भी बातचीत करता है। चेटिंग बाॅक्स में कईं काॅल भी मिलें है।
लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज
भंवरकुआं पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके लिव इन पार्टनर श्याम अहिरवार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। युवती छह साल से श्याम के साथ रह रही थी। उसने अब शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। नए साल पर शादी का बोला तो श्याम ने धमकाया। पुलिस ने श्याम को हिरासत में ले लिया है।
छात्रा के फोटो से छेड़छाड़,दो पर केस
भंवरकुआं पुलिस ने 12वीं की छात्रा पर दो युवकों पर केस दर्ज किया है। आरोपितों पर छात्रा ने फोटो एडिट करके वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित जगदीश शर्मा और पक्ष भंडारी है। दोनों से छात्रा की एक पार्टी में मुलाकात हुई थी।
Source link
#इदर #म #सरपर #म #नबलग #हद #यवत #क #सथ #पकडय #चडवल #बजरग #दल #न #कय #पलस #क #हवल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-a-bangle-seller-was-caught-with-a-minor-hindu-girl-in-sirpur-bajrang-dal-handed-him-over-to-police-8374593