विजयनगर थाना क्षेत्र में एमबीए की छात्रा नंदनी धनोतिया तीसरी मंजिल से गिर गई। उसने मोबाइल पर बात करते समय पैर फिसलने का दावा किया। वह सीनियर दीपेश जैन से मिलने गई थी। वह दुकान के शेड पर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Thu, 17 Oct 2024 07:53:23 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Oct 2024 07:53:23 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार तो एमबीए की छात्रा तीसरी मंजिल से गिर गई। छात्रा को कमर और हाथों में चोट आई है। बयानों में छात्रा ने कहा मोबाइल पर बात करते समय पैर फिसल गया था। उसने विवाद से इनकार कर दिया है।
टीआइ सीके पटेल ने बताया कि घटना स्कीम-54 की है। युवती का नाम नंदनी धनोतिया निवासी नेहरूनगर है। नंदनी एमबीए की पढ़ाई कर रही है। दोपहर को वह दोस्त दीपेश जैन से मिलने गई थी। अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। गनीमत रही नंदनी नीचे बनी दुकान के शेड गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। युवती के गिरने से लोग घबरा गए।
लोगों ने तुरंत ही पुलिस को मामले का सूचना दी। उसके बाद उसको लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। नंदनी के कमर और हाथों में चोट आई है।
पैर फिसलने से नीचे गिरी लड़की
टीआइ ने जानकारी दी कि नंदनी ने बयान में बताया कि दीपेश उसी के कॉलेज का छात्र है। वह उसका सीनियर है।वह उससे मिलने के लिए गई थी। इस दौरान मोबाइल पर फोन आ गया, तो वह बातचीत कर रही थी। मेरा ध्यान न होने की वजह से पैर फिसल गया और नीचे गिर गई।
हादसे के समय रूम में था दीपेश
दीपेश जैन ललितपुर का रहने वाला है। वह यहां किराये से रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस को जानकारी दी कि हादसे के समय वह रूम में ही मौजूद था। नंदनी के मोबाइल पर कॉल आने से पहले वह बातचीत कर रहे थे।
Source link
#इदर #म #सनयर #क #फलट #स #नच #गर #MBA #छतर #हलत #गभर #news #MBA #student #flat #meet #senior #Indore #suddenly #fell #floor
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-news-mba-student-had-gone-to-the-flat-to-meet-her-senior-in-indore-suddenly-fell-down-from-the-third-floor-8355782
2024-10-17 14:27:08